raipur@khabarwala.news
- कुंती साहू के कॉलेज जाने की राह हुई आसान सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत पुलिस अधीक्षक के हाथों मिला टेबलेट और स्मार्ट केन समाज कल्याण विभाग द्वारा आवेदन पर किया गया तत्काल कार्यवाही
धमतरी 1 मार्च 2024/झानू नागेश : मगरलोड विकासखण्ड के बोड़रा की बी.ए.प्रथम वर्ष की दृष्टिबाधित छात्रा कुंती साहू आज काफी खुश नजर आई, वजह थी समाज कल्याण विभाग की ओर से सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय के हाथों उसे मिले टेबलेट ओर केन। कुंती साहू द्वारा योजना के तहत समाज कल्याण विभाग में आवेदन प्रदाय किया गया था।
जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुये उसे टेबलेट और स्मार्ट केन प्रदाय किया गया।
गौरतलब है कि दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिये विशेष रूप से निर्मित टेबलेट के में बोलने और सुनने की सुविधा है, स्मार्ट केन ऐसी छड़ी है, जिसमें राह चलते अवरोध आने पर संकेत करता है।
कुंती साहू ने टेबलेट और स्मार्ट केन के मिलने पर जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।