मिनी माता महतारी जतन योजना तथा भगिनी प्रसूति योजना के तहत 10 हजार 300 श्रमिकों को 20 करोड़ 74 लाख 20 हजार रूपए की मिली राशि, जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में अच्छी उपलब्धि…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 27 फरवरी 2024कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि महतारी वंदन योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है। जिले में 2 लाख 58 हजार 46 महिलाओं ने आवेदन किया है। सभी आवेदनों की समय दावा आपत्ति की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए इस योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को लाभान्वित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को शत-प्रतिशत लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के भौतिक प्रगति की जानकारी तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत योजनाओं की सेचुरेशन के लिए किए गए कार्यों की जानकारी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में स्वास्थ्य, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के संबंध में चर्चा होनी चाहिए तथा इससे संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अनुशासन बनाए रखते हुए समय पर कार्यालय पहुंचेंगे। यह भी सुनिश्चित करें की दूरस्थ क्षेत्रों के शासकीय कार्यालय समय पर खुल जायें। सोमवार को सामान्यत: कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अवकाश नहीं लेगें तथा जनसामान्य की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। जनसामान्य दूरस्थ क्षेत्रों से यहां उम्मीद लेकर पहुंचते हंै, सभी कार्यालय में रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एलडब्ल्यूई के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुल-पुलिया, सड़क निर्माण, अधोसंरचना, आजीविका तथा जनसामान्य के जीवन स्तर के उन्नयन के लिए कार्य करना हैं, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। कलेक्टर ने कहा कि मिनी माता महतारी जतन योजना तथा भगिनी प्रसूति योजना के तहत जिले के असंगठित एवं निर्माणी के लगभग 10 हजार 300 श्रमिकों को 20 करोड़ 74 लाख 20 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई है। यह जिले में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में अच्छी उपलब्धि है। उक्त बातें कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही। 

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि जिले के लगभग 600 प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट टीवी एवं संपर्क डिवाईस लगाए गए हैं। सभी के प्रयासों एवं जनसहभागिता से यह कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को ऑडियो एवं वीडियो के माध्यम से पढ़ाई कराना एक अद्भूत प्रयास है। जिसका प्रभाव आने वाले वर्षों में दिखाई देगा। इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति अंतर्गत दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का चिन्हांकन करते हुए, ऐसे क्षेत्रों में घुमावदार मोड़, इस तरह के स्थानों में दुर्घटना को रोकने के लिए कोशिश होना चाहिए। परिवहन विभाग, एडीएम, एसडीओपी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस दिशा में समन्वित तरीके से कार्य करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में गर्भवती महिलाओं, सेवानिवृत्त के लिए छ: माह शेष हो ऐसे बुजुर्ग, दिव्यांगजन एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं लगाए। इनके लिए संवेदनशीलतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत कनवर्जेस से बहुत से कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा सकते हैं, जिनमें नहर लाईन, स्टॉप डेम, पीडीएस भवन, जर्जर आंगनबाड़ी मरम्मत, बाऊंड्रीवाल, जल संरक्षण, चेकडेम, अमृत सरोवर, बाड़ी विकास जैसे बहुत से कार्य किए जा सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए कार्य ग्राम पंचायतों में हेण्डओव्हर करें तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गर्मी के दिनों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं की प्रसूति किन प्राथमिक एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में होती है, उसकी मैपिंग कराएं। जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए इस ओर विशेष कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने सिकल सेल, एनिमिया, टीबी एवं फाइलेरिया अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *