पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 संपन्न, नागरिक इलेवन सी को हराकर पुलिस इलेवन ने जीता पी-4 सद्भावना क्रिकेट चैम्पियनशीप…

www.khabarwala.news

schedule
2024-02-26 | 16:45h
update
2024-02-26 | 16:45h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 संपन्न, नागरिक इलेवन सी को हराकर पुलिस इलेवन ने जीता पी-4 सद्भावना क्रिकेट चैम्पियनशीप…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 26 फरवरी 2024प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 के फायनल मैच के मैन ऑफ द मैच व पुलिस टीम के कप्तान दुर्ग पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला की चतुराई भरी कप्तानी के चलते नागरिक इलेवन सी को एकतरफा फायनल मुकाबले में पराजित करते हुए चैम्पियनशीप पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में दुर्ग संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर व आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे। 

 

प्रतियोगिता में सभी वर्गों की भागीदारी अनुकरणीय – संभागायुक्त

 

दुर्ग संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने कहा कि प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन बहुत की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण है। इससे प्रशासन के साथ ही सभी वर्गों में सामंजस्य बनाने में सहयोग मिलता है। इस तरह के आयोजन सद्भावना के मूल उद्देश्य को परिभाषित करती है और यह एक अनुकरणीय पहल है। उन्होंने आयोजकों व प्रतिभागियों को इस भव्य व शानदार आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

Advertisement

प्रतियोगिता का उद्देश्य सभी वर्गों में सद्भावना बनाना-कलेक्टर

 

कलेक्टर व आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्देश्य मनोरंजन के साथ सभी वर्गों में सद्भावना बनाना है। यह आयोजन पूर्ण रूप से जनसहयोग से होता है और इसमें सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी होती है। आयोजन का यह चौथा वर्ष है, जो भव्य स्वरूप में आज सम्पन्न हो रहा है। उन्होंने प्रतियोगिता के लगातार होते रहने के लिए शुभकामनाएं दी। संयुक्त कलेक्टर व स्टेडियम के प्रभारी अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

 

पुलिस इलेवन की नागरिक इलेवन सी पर धमाकेदार जीत-

 

दिग्विजय स्टेडियम के प्राकृतिक घास के पिच पर दूधिया रोशनी में खेली जा रही प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 में कल रात्रि खेले गये एकतरफा फायनल मुकाबले में नागरिक इलेवन सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। मगर कप्तान का यह निर्णय अनुकूल नहीं रहा और पुलिस इलेवन की टीम के सामने बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर क्षेत्ररक्षण तक तालमेल नहीं होने के चलते खिताबी जंग में उसे पुलिस इलेवन के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। नागरिक इलेवन सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तू चल मैं आया कि तर्ज पर 9.4 ओवर में अपने सभी 10 विकेट गंवाकर महज 38 रन ही बनाये थे। पुलिस इलेवन के कप्तान जितेन्द्र शुक्ला और नवरतन कश्यप ने 3-3 विकेट झटके। नागरिक इलेवन सी के जवाब में पुलिस इलेवन ने जीत के लिए आवश्यक रन 5 ओवर में ही पूरे कर लिए, जिसमें कप्तान जितेन्द्र शुक्ला के 11 रन व अमित पटेल 8 रन का योगदान देते हुए 3 विकेट पर 40 रन बनाकर अपनी टीम को विजेता का खिताब दिला दिया। नागरिक इलेवन सी की ओर से दौलतराम देवांगन 3 विकेट लेकर सफल गेंदबाज रहे। फायनल मैच समाप्त होते ही रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने लोगों को आकर्षित किया।

संभागायुक्त के हाथों खिलाड़ी हुए पुरस्कृत –

 

प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 का पुरस्कार वितरण करते हुए मुख्य अतिथि संभागायुक्त दुर्ग श्री सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर व आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने, समाजसेवी व भजन सम्राट श्री भावेश बैद द्वारा प्रदत्त विजेता टीम को विशाल एवं आकर्षक ट्राफी पुलिस इलेवन राजनांदगांव को, उपविजेता ट्रॉफी नागरिक इलेवन सी प्रदान किया गया। इसी तरह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री जितेन्द्र शुक्ला पुलिस इलेवन, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राजेश मिश्रा पुलिस इलेवन, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नितिन गावरे प्रशासन इलेवन, प्रतियोगिता की मैन ऑफ द सीरिज दौलतराम देवांगन नागरिक इलेवन सी, सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम टैक्स बार एसोसिएशन तथा प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रशासन इलेवन, प्रेस क्लब, नागरिक इलेवन ए, नागरिक इलेवन बी, न्यायालय इलेवन, डॉक्टर इलेवन, नगर निगम की टीमों के अलावा निर्णायकों, प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले कार्यकताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री भावेश बैद एवं आभार प्रदर्शन आयुक्त व आयोजन समिति के सचिव श्री अभिषेक गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर दुर्ग पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव, एसडीएस व कोषाध्यक्ष श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर व प्रभारी अधिकारी स्टेडियम समिति, श्री खेमलाल वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री जितेन्द्र मिश्रा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष व सह सचिव श्री सचिन अग्रहरि, श्री अशोक पाण्डे, श्री सौरभ मिश्रा, श्री शंशाक तिवारी, श्री संदीप साहू, श्री गणेश प्रसाद शर्मा, श्री योगेश बागड़ी, श्री कमलेश सिमनकर, श्री ललित भंसाली, श्री भावेश बैद, श्री बसंत शर्मा, श्री संजय सिंगी, श्री राम ठक्कर, श्री विपिन ठाकुर एवं खेल जगत से जुड़े लोग एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
12.11.2024 - 20:09:16
Privacy-Data & cookie usage: