वनवासियों को लघु वनोपज से हो अच्छी आय, यह सुनिश्चित करें

दीपक अग्रवाल – www.khabarwala.news

schedule
2024-02-23 | 11:07h
update
2024-02-23 | 11:07h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
वनवासियों को लघु वनोपज से हो अच्छी आय, यह सुनिश्चित करें – दीपक अग्रवाल

raipur@khabarwala.news

लघु वनोपज संघ के वार्षिक साधारण सभा में पहुँचे कलेक्टर

गरियाबंद 23 फरवरी 2024: कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने कल वन विभाग के ऑक्सन हाल में लघु वनोपज संघ के वार्षिक साधारण सभा कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समिति के सदस्यों से सम्बोधित करते हुए कहा कि गरियाबंद जिला वनाच्छादित होने के कारण लघु वनोपज से हजारों वनवासियों की आय का प्रमुख जरिया है, ऐसे में संघ के सदस्य और कर्मचारी अच्छी तरह कार्य करेंगे। तभी शासन की मंशा अनुरूप वनवासियों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो पायेगी और वे तरक्की कर पायेंगे। इसलिए आप सभी को यह सुनिश्चित करना है कि वनवासियों को वनोपज बेचने में कोई परेशानी न हो। शासन के नियमानुसार उन्हें अच्छे दाम मिले और खरीदा गया वनोपज लघु वनोपज संघ के लिए अच्छी तरह काम आए। रख-रखाव अच्छा हो यह सुनिश्चित करवाना है। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले, वन संरक्षक सह प्रभारी वनमण्डलाधिकारी श्री मणिवासगन एस., उप वनमण्डलाधिकारी श्री मनोज चन्द्राकर, उप प्रबंध संचालक अतुल श्रीवास्तव एवं श्री विकास चन्द्राकर सहित लघु वनोपज संघ के जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह कपिल, उपाध्यक्ष हरचंद ध्रुव एवं प्रदेश प्रतिनिधि देवसिंह रात्रे उपस्थित रहे।

Advertisement

इस अवसर पर प्रबंध संचालक एवं वन संरक्षक सह प्रभारी वनमण्डलाधिकारी श्रीे मणिवासगन एस. ने बताया कि लघु वनोपज संघ से जुड़ी कई योजनाएं होती है। जिन्हें जनता तक पहुंचाने में आप सभी के सहयोग की जरूरत है ताकि वनवासियों का अधिक से अधिक भला हो पाये, केन्द्र सरकार की वनधन योजना को छत्तीसगढ़ में लघु वनोपज के सहयोग से चलाया जाता है। गरियाबंद जिले में अच्छा वन होने के कारण लघु वनोपज की मात्रा और गुणवत्ता दोनों अच्छे हैं। इसीलिए यहां 216 ग्राम स्तर समिति है 28 हाट बाजार समूह तथा 4 वनधन केन्द्र है। जिसकी सहायता से लघु वनोपज खरीदी तथा प्रसंस्करण किया जाता है। वनवासियों के खाते तक सीधे पैसे एक साथ पहुंचते है। तेन्दुपत्ता की 70 समितियां है 61 समितियों का तेन्दुपत्ता उगने से पहले ही खरीददारों ने बोली लगाकर खरीद लिया है। अच्छी गुणवत्ता वाला क्षेत्र होने के कारण इस बार भी अच्छा लाभांश वनवासियों के खाते तक पहुंचने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने तेन्दुपत्तें का मूल्य पहले से बढ़ाते हुए अब 5500 कर दिया है, जिसका फायदा भी वनवासियों को इस बार मिलेगा।

जिला लघु वनोपज संघ के जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह कपिल ने जिला सदस्यों एवं अन्य सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वनवासियों को कैसे वनोपज से अधिक लाभ हो सकता है, कैसे अधिक मात्रा में संग्रहण हो सकता है इस पर आप सभी वनवासियों को मार्गदर्शन देकर उनकी मदद करें।

उप वनमण्डलाधिकारी मनोज चन्द्राकर एवं अतुल श्रीवास्तव ने साधारण सभा के विभिन्न विषयों को सभी के समक्ष रखा, आय-व्यय का ब्यौरा रखते हुए तेन्दुपत्ता संग्रहण सीजन 2023 के संग्रहण भुगतान पर चर्चा की गई, वर्ष 2021-22 सीजन के बोनस वितरण पर चर्चा बीमा योजना की प्रगति पर चर्चा, विभिन्न छात्रवृत्ति, वनधन विषय पर चर्चा करते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 के आयदृव्यय पत्रकों के अनुमोदन एवं जिला युनियन में पदस्थ विभिन्न कर्मचारियों हेतु आवास निर्माण एवं प्राथमिक वनोपज समितियों में शौचालय निर्माण एवं कार्यालय भवन मरम्मत हेतु चर्चा की गई। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष हरचंद ध्रुव, प्रतिनिधि राज्य लघु वनोपज संघ देवसिंह रात्रे, दयाराम नागेश, श्यामलाल सोरी, तिहार सिंह टेकाम, मंशाराम बिसेन, डगेश्वर ओंटी, भुवनलाल बघेल, सुशीला धुर्वा, शशी नाग, भुनेश्वर, नीलकंठ ठाकुर के साथ वन परिक्षेत्र अधिकारी गरियाबंद नदीम कृष्ण बरिहा, काष्ठागार अधिकारी राजेन्द्र कुमार साहू, तरूण तिवारी, संतोष चौहान, धीरेन्द्र साहू, तुलाराम सिन्हा, कामता लाल मरकाम, भुखन सोरी, छबिलाल ध्रुव, संजीत मरकाम, जिला लघु वनोपज संघ कार्यालय से लक्ष्मण नेताम, ओमप्रकाश साहू आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
12.11.2024 - 06:52:29
Privacy-Data & cookie usage: