www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यूपी में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज से 5 दिनों तक टूटकर बारिश होगी। ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई।
मौसम विभाग ने 50 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान (weather forecast) के अनुसार 2 दिनों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। पहाड़ी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव (Western Disturbance Active) है। खासकर इसका असर पश्चिमी यूपी में दिखाई दे रहा है। उत्तरी पंजाब और आसपास इलाकों में सिस्टम बना रहा है। 22 फरवरी के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। ओले भी गिर सकते हैं। हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रतिघंटे रह सकती है। 24 फरवरी से मौसम धीरे-धीरे सामान्य होने लगेगा।
मौसम विभाग की चेतावनी यूपी के 8 जिलों में गिरेंगे ओले
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार यूपी के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। बुधवार यानी आगरा, मैनपुरी, एटा, ऑरैया, हरदोई, सीतापुर, बहराइच और लखीमपुरखीरी में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। इसके साथ ओले भी गिरने की आसार हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में मध्यम और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश के मुजफ्फर नगर, बदायूं, मेरठ, ज्योतिबाफुलेनगर, गोंडा, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, सुल्तानपुर, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, अमेठी, बलिया, कन्नौज, जालौन समेत लगभग 50 जिलों में बारिश की चेतावनी जताई गई है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. हालांकि 24 फरवरी से मौसम साफ होने लगेगा। 20 फरवरी को मेरठ का एक्यूआई 126 दर्ज किया गया। जयभीमनगर का 119, गंगानगर का 116, पल्लवपुरम का 143, बेगमपुल का 155 एक्यूआई रहा।
बुधवार सुबह रही हल्की ठंड
बुधवार सुबह 5.30 बजे लखनऊ का तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज 18.4 डिग्री, बरेली 16 डिग्री, गोरखपुर 17.6 डिग्री, झांसी 19 डिग्री, कानपुर 18.2 डिग्री, आगरा 16.6 डिग्री, गौतमबुद्ध नगर 15.8 डिग्री, वाराणसी 17.9 डिग्री, गोरखपुर 17.6 डिग्री, बलिया 18.7 डिग्री, बहराइच 16.4 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को पूरे यूपी में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। एक दो स्थानों पर बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। 22 फरवरी को भी बारिश व ओला गिरने की संभावना जताई गई है। इसके बाद मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।