नशे और अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही करें : कलेक्टर लंगेह

www.khabarwala.news

schedule
2024-02-21 | 12:28h
update
2024-02-21 | 12:32h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
नशे और अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही करें : कलेक्टर लंगेह

raipur@khabarwala.news

कोरिया, 21 फरवरी 2024: जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं जिले के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने जिला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

अवैध गतिविधियों का चिन्हांकन कर कार्यवाही करें

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक का स्वागत करते हुए सभी अधिकारियों से परिचय कराया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि नशे और अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही करें। उन्होंने जिले में अपराधिक तत्वों के धरपकड़ के साथ ऐसे सभी अवैध गतिविधियों का चिन्हांकन करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री लंगेह ने माननीय उच्च न्यायलय छत्तीसगढ़ के निर्देश का जिक्र करते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि डीजे (साउंड सिस्टम) संचालकों से डीजे को बंद करने के निर्देश जारी करें ताकि किसी भी तरह से संचालित न हो। उन्होंने परीक्षा के समय बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

Advertisement

पुलिस की धमक अपराधी तत्वों को साफ दिखे

पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने अधिकारियों से कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित करना बहुत ही खुशी की बात है। समन्वय से निश्चित ही अवैध गतिविधयां को रोकने में मदद मिलेगी, वहीं पुलिस अधिकारियों से कहा कि पुलिस की धमक अपराधी तत्वों को साफ दिखे और आम लोगों की मददगार के रूप में पहचान मिले।

पुलिस प्रशासन के प्रति एक सकारात्मक संदेश

जिले में जुआ, अवैध शराब बिक्री, चोरी, मारपीट, नशाखोरी, ड्रग्स, बंदिश दवाइयों के रोकथाम तथा अवैध रूप से संचालित कबाड़ियों के खिलफ प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिए। श्री परिहार ने सभी अधिकारियों से कहा कि आपसी तालमेल व समन्वय से समस्याओं का निदान करें। उन्होंने व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कार्य करने पर बल दिए ताकि आम जनमानस में पुलिस प्रशासन के प्रति एक सकारात्मक संदेश जाएं।

जिला सड़क सुरक्षा की बैठक

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह तथा पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विमर्श हुए। बैठक में जिले में संभावित ब्लैक-स्पाॅट व अन्य दुर्घटना संभावित सड़कों, स्थानों का चिन्हांकन, राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय मार्ग, मुख्य मार्ग में आदेशात्मक, चेतावनी व सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक में फुटपाथ, यातायात व सर्विस लेन आदि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। तेज तथा खतरनाक रूप से वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता के साथ ही स्कूल-काॅलेज में यातायात नियमों को बढ़ावा देने के अभियान भी चलाएं। माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वार दिए गए 16 बिन्दुओं के गाइड लाइन के अनुसार स्कूली बसों की जांच करने के निर्देश दिए गए।

 

घायल व गंभीर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं

 

पुलिस अधीक्षक श्री परिहार ने दुर्घटनाओं के शिकार हुए लोगों की तत्काल मदद व चिकित्सा मुहैया कराने पर जोर दिया साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में मदद की हो, ऐसे गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को सूचीबद्ध करते हुए उन्हें सम्मानित करने पर जोर दिए ताकि दुर्घटनाओं से घायल व गंभीर पीड़ितों को प्राथमिक उपचार हेतु अधिक से अधिक लोग मदद के लिए आगे आ सकें।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
26.10.2024 - 03:15:31
Privacy-Data & cookie usage: