www.khabarwala.news

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक…

www.khabarwala.news

schedule
2024-02-19 | 13:03h
update
2024-02-19 | 13:03h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक…

raipur@khabarwala.news

बैठक में जनप्रतिनिधि, ट्रस्टी के प्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल हुए

महोत्सव के भव्य एवं गरिमामय आयोजन के लिए चर्चा

महासमुंद 19 फरवरी 2024: अंतर्राष्ट्रीय ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर में 24 से 26 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव की तैयारियां को लेकर कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों, ट्रस्ट के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने बैठक में सिरपुर महोत्सव के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिरपुर महोत्सव स्थल अंतर्गत सुव्यवस्थित आयोजन के लिए तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव में साफ-सफाई, पार्किंग, शौचालय, पेयजल आदि की चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़कों में लगे स्ट्रीट लाईट में स्थायी लाईटिंग करने एवं महोत्सव परिसर के अंतर्गत सड़कों का मरम्मत करने के निर्देश दिए गए है।

Advertisement

कलेक्टर ने बताया कि मुख्य मंच तक पहुंचने के लिए पर्याप्त जगह छोड़ने तथा व्यवस्थित बाजार व्यवस्था बनाने तथा सिरपुर सहित स्थानीय व्यवसायियों को दुकान आबंटन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। महोत्सव में स्थानीय एवं छत्तीसगढ़ी स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखरेगी। बैठक में जनप्रतिनिधियों के सुझाव अनुसार राज्य के ख्यातिनाम कलाकारों में प्रख्यात गायक सुनील सोनी, श्री भूपेन्द्र साहू, श्री नितिन दुबे सहित अन्य कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है। वहीं इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सांवत द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुति देने पर सहमति हुई है। बैठक में कहा कि प्रतिदिन शाम 3 से 6 बजे तक स्थानीय लोक कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अवसर दिया जाएगा। तत्पश्चात मुख्य कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। इसके अलावा सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नगरी सिरपुर के पुरातात्विक इतिहास को लेजर शो के माध्यम से दिखाया जाएगा। महोत्सव के दौरान पहली बार महानदी आरती आयोजन किया जाएगा, इसके लिए श्री गंधेश्वरनाथ महोदव मंदिर ट्रस्ट को आवश्यक तैयारी करने कहा गया है। इसके अलावा महत्वपूर्ण प्रवेश द्वारा पर स्वागत गेट भी लगाया जाएगा। मंदिरों में आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह ने कहा कि जन सामान्य की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही आकस्मिक एवं आपातकालीन स्थिति को भी ध्यान में रखा जाएगा।

इस मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखें। सुझाव में महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करने सोशल मीडिया के माध्यम से छोटे-छोटे वीडियो अपलोड करने एवं ग्राम पंचायतों में मुनादी करने सहमति बनी। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री संदीप दीवान, जिला पंचायत सदस्य श्री अमर चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष श्री त्रिलोकी ध्रुव, जनपद सदस्य श्री अजय मंगल ध्रुव, श्री गंधेश्वरनाथ महोदव मंदिर ट्रस्टी के श्री दाऊलाल चंद्राकर, पार्षद श्री मंगेश टाकसाळे, श्री मोहन साहू, पवन साहू, ग्राम जलकी सरपंच श्री रमेश चौधरी सहित अन्य प्रतिनिधि, एसडीएम महासमुंद श्री उमेश साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा, लोकनिर्माण के ईई श्री चंद्राकर, आर ई एस,सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 04:56:18
Privacy-Data & cookie usage: