raipur@khabarwala.news
रायपुर। सिस्टम में आए बदलाव के कारण छत्तीसगढ़ का मौसम भी पूरी तरह बदल गया है। रविवार की शाम को अचानक बादल छाने लगे और प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। लेकिन बादलों का असली असर सोमवार की सुबह नजर आया, जबकि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। रायगढ़ में आज 7 सेमी बारिश रिकार्ड की गई है। गरियाबंद और बलौदाबाजार में भी एक-एक सेमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विदर्भ में हवा का एक चक्रवात बना हुआ है। इसकी ऊंचाई समुद्रतल से करीब 1.5 किलोमीटर है। इस चक्रवात के कारण हवा के साथ नमी आ रही है। इससे बादल छाए हुए हैं। इसका असर एक-दो दिनों तक बना सकता है। इसकी वजह से कल राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं। प्रदेश में एक- दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने राज्य में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी भी दी है। वहीं, सुबह में कोहरा का असर दिख सकता है।