raipur@khabarwala.news
रायपुर: छत्तीसगढ़ में फिलहाल तापमान बढ़ रहा हैं। बात रायपुर की करें तो दोपहर की तेज धुप अब लोगों को परेशां करने लगी हैं। सुबह और शाम ही लोगों को गुलाबी ठण्ड महसूस हो रही हैं। इस तरह अब सार्ड मौसम अपने आखिर चरण पर है।
मौसम विभाग का कहना है कि मध्य भारत में 11 से 13 फरवरी और पूर्वी भारत में 13 से 15 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। स्काईमेट वेदर के अनुसार, 11 से 12 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में छिटपुट बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में आज यानि 11 फरवरी को बारिश का अनुमान है।
यूपी का मौसम
उत्तर भारत समेत देशभर में सुबह के समय ठंड महसूस होती है तो वहीं दिन के वक्त तेज धूप के बाद सर्दी कम हो जाती है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि 12 फरवरी से देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश होगी। इन राज्यों में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्य शामिल हैं।