राशिफल 10 फरवरी 2024: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन?

www.khabarwala.news

schedule
2024-02-10 | 03:26h
update
2024-02-10 | 03:26h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
राशिफल 10 फरवरी 2024: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन?

raipur@khabarwala.news

 सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-

 

मेष राशि (Aries)

 

दिन – मेष राशि वालों के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है, शुभ अवसर का लाभ उठाएंगे.

धन- धन की स्थिति सामान्य रहेगी, फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है.

जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा, प्राइवेट जॉब वालों को बेहतरीन लाभ के योग हैं. सांय के समय लाभ के योग हैं.

जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन बेहतरीन है, किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.

भाग्य- भाग्य शानदार रहेगा. शुभ कार्यों को लेकर प्रशंसा मिलेगी.

शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा को लेकर दिन छोटी मोटी चिंता वाला हो सकता है. शिक्षा में कुछ रुकावटें सम्भव है.

 

वृषभ राशि (Taurus)

 

दिन – वृषभ राशि वालों के लिए दिन आकस्मिक लाभ वाला रहेगा, कहीं से अचानक अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं.

धन- धन के मामले में दिन बेहतरीन रहेगा, आपके पास अच्छा धन रहेगा.

जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा.नौकरी करने वाले जातकों के कार्य सफलता से जल्दी पूरे होंगे तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन बेहतरीन अवसरों भरा रहेगा और लाभ उठाएंगे.

जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा तथा वैवाहिक जीवन भी सामान्य चलेगा.

भाग्य- भाग्य अच्छा है, कार्य सरलता से पूरे होंगे .

शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन सामान्य रहेगा. शिक्षा में भी लाभ के योग हैं, उच्च शिक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन होगा.

 

मिथुन राशि (Gemini)

दिन – दिन अच्छा है, चली आ रही परेशानियों से पीछा छूटेगा.

धन- धन लाभ के योग बने हैं. शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले जातक बेहतरीन लाभ कमा सकते हैं.

जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी और व्यवसाय की चुनौतियां खत्म होंगी.अटके कार्य सरलता से पूरे होंगे.

जीवन साथी- जीवन साथी से लाभ के योग हैं, धन प्राप्ति के अवसर मिलेंगे.

भाग्य- भाग्य साथ देगा, शुभ कार्य शुरू कर सकते हैं.

शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा. संतान की तरफ से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे तथा शिक्षा को लेकर भी उन्नति के अवसर मिलने वाले हैं.

 

कर्क राशि (Cancer)

दिन – कर्क राशि वालों के लिए दिन संघर्ष भरा रहेगा. अचानक ही नई कठिनाइयां सामने आ जाएंगी.

धन- धन को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी फिर भी धन उधार देने से बचें.

जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय दोनों में ही सावधानीपूर्वक काम करने की आवश्यकता है.दिन में नई-नई उलझने पैदा हो सकते हैं जो नुकसान कर सकती हैं.

Advertisement

जीवन साथी- जीवनसाथी से मन मुटाव आपकी संभावना है. इसलिए परिस्थितियों की सावधानी से समझें.

भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.

शिक्षा तथा सन्तान- संतान तथा शिक्षा को लेकर दिन सामान्य रहेगा.

 

सिंह राशि (Leo)

दिन – सिंह राशि वालों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है पुरानी समस्या समाप्त होगी.

धन- धन को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी.

जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों को विशेष लाभ के योग हैं.यदि किसी यात्रा का अवसर मिलता है तो जरूर करें तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के भारी स्थान से अच्छे संपर्क बनेंगे.

जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा.

भाग्य- भाग्य के मामले में दिन शुभ प्रभाव वाला रहेगा.

शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर कुछ चिंता हो सकती है, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में प्रयासों को सफलता मिलेगी.

 

कन्या राशि (Virgo)

दिन – कन्या राशि वालों के लिए दिन मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा.

धन- धन की स्थिती सामान्य होगी, पैसा इन्वेस्ट कर रहे हो तो सोच विचार कर लें.

जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जाट को के लिए दिन अच्छा रहेगा, लेकिन व्यवसाय करने वाले जातक धन इन्वेस्ट करने से पहले जांच परख कर लें.

जीवन साथी – जीवनसाथी के साथ परिस्थितियों सामान्य रहेगी.

भाग्य- भाग्य अच्छा रहेगा तथा शुभ कार्य सम्पन्न होंगे.

शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन सामान्य रहेगा.

 

तुला राशि (Libra)

 

दिन – तुला राशि वालों के लिए अच्छा दिन है. पुराने अटके कार्य पूरे होंग.

धन – आपके अच्छे योग हैं कहीं से धन प्राप्ति होगी.

जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छे अवसरों वाला रहेगा. कार्य की प्रशंसा होगी और व्यवसाय करने वाले जातकों को नई डील करने में मदद मिलेगी.

जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन अच्छा है, परिवार में अच्छा माहौल बना रहेगा.

भाग्य- भाग्य बेहतरीन रहने वाला रहेगा.

शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा , संतान से शुभ समाचार मिलेंगे तथा संतान की उन्नति हो सकती है शिक्षा में भी ज्ञान प्राप्ति के नए अवसर मिलेंगे.

 

वृश्चिक राशि (Scorpio)

दिन – वृश्चिक राशि वालों के लिए अचानक नहीं मुसीबतें खड़ी हो जाएंगे, इसलिए बड़े कार्य करने से पहले सोच विचार कर ले.

धन- धन को लेकर कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है तथा अचानक धन हानि हो सकती है.

जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय में कड़े परिश्रम करने की आवश्यकता है. नौकरी करने वाले जातकों को उच्च अधिकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को कार्यों में रुकावटें उत्पन्न होगी.

जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा.

शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान दोनों में ही चिंता के योग हैं.संतान से मनमुटाव हो सकता है तथा शिक्षा में रुकावटें आ सकती है.

 

धनु राशि (Sagittarius)

दिन – धनु राशि वालों के लिए दिन मेहनत करने में जाने वाला है. कड़ी मेहनत के अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.

धन- धन को लेकर दिन सामान्य है . कहीं पैसा इन्वेस्ट करना हो तो कर सकते हैं.

जॉब तथा व्यवसाय- जब तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है, उनके कार्यों को प्रशंसा मिलने वाली है तथा ऊंचाइयों के नए अवसर मिल सकते हैं.

जीवन साथी- वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा.

शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन अच्छा रहने वाला है. संतान पक्ष में उन्नति के योग बने हैं तथा शिक्षा में भी शिक्षा प्राप्ति के नए अवसर मिलेंगे.

 

मकर राशि (Capricorn)

दिन – मकर राशि वालों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है.

धन – धन की दृष्टि से दिन सामान्य है, परिवार के साथ समय बिताए तथा धन के मुद्दों पर चर्चा करने से अपनी कमियां नजर आएंगी.

जॉब तथा व्यवसाय – नौकरी करने वाले जातकों को विशेष प्रश्न शामिल सकती है तथा उनके कार्यों की सराहना होती रहेगी.व्यवसाय करने वाले जातक नई डील करना चाहते हो तो उसमें लाभ के योग हैं.

जीवन साथी- विवाहित जीवन अच्छा रहने वाला है, जीवनसाथी से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे.

भाग्य- भाग्य को लेकर भी शानदार रहने वाला है.कहीं ना कहीं से कोई शुभ समाचार मिलते रहेंगे.

शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन बेहतरीन रहेगा. दोनों पक्षों में शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे.

 

कुम्भ राशि (Aquarius)

दिन – कुंभ राशि वाले जातकों की चली आ रही उलझने समाप्त होगी तथा नए कार्य शुरू होंगे.

धन- धन प्राप्ति के नए मार्ग मिल सकते हैं.

जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों की उलझने समाप्त हो जाएगी तथा उलझे कार्य सुलझ जाएंगे व्यवसाय करने वाले जातकों के अतिरिक्त खर्चों पर नियंत्रण हो जाएगा.

जीवन साथी- जीवनसाथी से चले आ रहे मनमुटाव समाप्त होंगे तथा परिवार में अच्छा माहौल बनेगा.

भाग्य- भाग्य साथ देने वाला है तथा कम मेहनत में ही कार्य पूरा हो जाएगा.

शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन शुभ रहने वाला है.दोनों पक्षों में उन्नति के योग बने हैं विशेष तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं विद्यार्थियों को लाभ के योग हैं.

 

मीन राशि (Pisces)

दिन – मीन राशि वालों के लिए अचानक ही मुसीबतें गले पड़ सकती हैं झगड़ा विवाद से बचें.

धन- धन खर्च होता रहेगा, इसलिए धन के खर्चे पर नियंत्रण रखें.

जॉब तथा व्यवसाय- जब तक व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन बहुत संघर्ष वाला रहेगा वहीं व्यर्थ में ही रुकावटें उत्पन्न होंगे तथा कार्य में बिना किसी कारण विलंब होते रहेंगे.

जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन कुछ परेशानी वाला रह सकता है विवाद से बचें.

भाग्य- भाग्य जल्दी साथ नहीं देगा.इसलिए अधिक मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी.

शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिले जुले प्रभाव वाला रहेगा.

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
11.11.2024 - 07:09:55
Privacy-Data & cookie usage: