www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
खत्म नहीं हुई ठंड! फिर लौटेगी कोल्ड वेव, पाला भी पड़ेगा, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट
1
इसके अलावा पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 9 और 10 फरवरी को सुबह के समय घने कोहरे रहने की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है.
2
उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में 8 फरवरी को जमीनी इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार देश में किसी भी जगह पर 9 फरवरी के बाद से कोहरा नहीं होगा. अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में शीत लहर पड़ने की संभावना है.
3
जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों में बारिश होने की संभावना है.
4
मौसम विभाग ने बताया कि 8 फरवरी को देश के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. 9 फरवरी से तटीय आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश की शुरुआत हो सकती है. 10 फरवरी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ का क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है.
5
आईएमडी के अनुसार 10 फरवरी को तेलंगाना, ओडिशा और अंडमान निकोबार में भी हल्के स्तर की बारिश होने की संभावना है. 10 फरवरी को पूर्वोत्तर का पूरा क्षेत्र शुष्क रहेगा. 11 फरवरी को तेलंगाना और झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.