www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 2 फरवरी 2024/ शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के गौरेला,पेण्ड्रा एवं मरवाही में विकासखण्ड स्तरीय 1 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डाइट पेण्ड्रा में किया गया। श्री जे.के.शास्त्री जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने प्रभावी उद्बोधन में बताया कि हमें शाला के प्रबंधन के तकनीक अपने घर के प्रबंधन जैसे करना चाहिए समुदाय अपने विश्वास में लेकर उनकी अपेक्षाओं एवं अपनी कार्ययोजना में समुदाय की सहभागिता के साथ शाला का विकास संभव है । शाला प्रबंधन एवं विकास समिति एक सशक्त मंच है , जिसमें जनसहयोग के साथ शाला का प्रबंधन एवं विकास की दिशा में आगे बढ़ना होगा।
श्री जे.के.पुष्प प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षर्थियों को अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा में नयी तकनीक का प्रयोग करते हुए शाला का प्रबंधन किया जाना चाहिए । नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अपेक्षाओं के अनुरूप हमें एस.एम.डी.सी के माध्यम से शाला के प्रबंधन एवं विकास की स्पष्ट रूप रेखा तैयार करने की आवश्यकता है। शासकीय हाई स्कूल कुडकई के एस.एम.डी.सी सदस्य श्री सुंदर लाल ने अपना अनुभव सभी के समक्ष व्यक्त करते हुए बताया कि शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के बैठक में नियमित उपस्थित होकर शाला की समस्याओं से अवगत होकर अपनी भागीदारी शुनिश्चित करते है। समुदाय के प्रयास से विद्यालय में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति दर्ज की जा रही है । प्रशिक्षार्थी व्याख्याताओें एवं समिति के सदस्यों को स्थानीय स्तर पर शालाओं के बेहतर प्रबंधन हेतु सुझावात्मक दिशा निर्देश एवं क्षमता विकास के माध्यम से विद्यालयों के सफल संचालन को बिन्दुवार, प्रशिक्षक किरण विन्ध्यराज ,श्री संजय राजपूत , श्री योगेष्वर नायक , श्री अनिल कुमार सेंगर, श्री काशी दास सूर्या , श्री देवेन्द्र साहू ,श्रीसंजय टांडीया , द्वारा प्रश्नोत्तर एवं पी.पी.टी के द्वारा दिया गया ।