जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत करने के तत्काल बाद सुखित को मिला ट्रायसाईकल…

www.khabarwala.news

schedule
2024-01-29 | 13:03h
update
2024-01-29 | 13:03h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत करने के तत्काल बाद सुखित को मिला ट्रायसाईकल…

raipur@khabarwala.news

– जनदर्शन में विभिन्न प्रकार के 145 आवेदन प्राप्त हुए

 दुर्ग, 29 जनवरी 2024: कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आज एडीएम श्री अरविंद कुमार एक्का ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभाग को शीघ्र कार्यवाही करने के लिए पत्र प्रेषित किया। जनदर्शन में विभिन्न प्रकार के 145 आवेदन प्राप्त हुए।

आज के जनदर्शन में आस्था वृद्धा आश्रम के दिव्यांग सुखित राम ने ट्रायसायकल दिलाने हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत किया। सुखित के आवेदन पर विचार कर एडीएम श्री एक्का ने समाज कल्याण विभाग को तत्काल ट्रायसाईकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एडीएम के निर्देश के परिपालन में विभाग द्वारा सुखित राम को नया ट्रायसाईकल दिया गया। मौके पर एडीएम श्री एक्का ने अपने कर कमलों से सुखीत राम को ट्रायसाईकल प्रदान किया। ट्रायसाईकल मिलने से खुश होकर सुखित राम ने बताया कि आज से 10 वर्ष पूर्व मुझे चलने के लिए ट्रायसाईकल मिली थी। आज ट्रायसाईकल की हालत इतनी खराब है कि उसे बनाने में असमर्थ रहा। आज मैंने ट्रायसाईकल के लिए दुबारा आवेदन किया जिस पर शासन-प्रशासन ने मेरी बहुत बड़ी समस्या का समाधान कर चलने का सहारा प्रदान किया है। इसके लिए शासन-प्रशासन को तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

Advertisement

जनदर्शन में सेलूद निवासी ने अपने घर के ऊपर से बिजली के तार हटाने के संबंध में अपना आवेदन प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि पहले उनका मकान कच्ची था। वहां पर अब पीएम योजनांतर्गत पक्का मकान बना लिया गया है। जिसके छत ऊपर से बिजली का लाईन गुजरा है। इस संबंध में उन्होंने विद्युत विभाग को बिजली लाईन हटाने आवेदन भी कर चुका है। लेकिन अब तक विभाग द्वारा कुछ भी नहीं किया गया है। इससे दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती है एडीएम ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीएसएल को छत ऊपर से बिजली लाईन हटाने, आवश्यक पहल करने कहा है।

घासीदास नगर वार्ड-23 हाऊसिंग बोर्ड भिलाई निवासी ने आवासीय मकान का पट्टा प्रदाय करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि वह नगर पालिक निगम भिलाई में संपत्ति कर व समेकित कर निरंतर जमा कर रहा है। उनके स्वयं के नाम से बिजली मीटर लगा हुआ है। किंतु पट्टा के संबंध में जोन कार्यालय से जानकारी नहीं मिली है। जिसके कारण वह प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है। एडीएम ने आवेदक के समस्या के निदान हेतु आयुक्त नगर निगम भिलाई को आवेदन अग्रेषित कर संबंधित को पट्टा दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने कहा है।

इसी प्रकार ग्राम नगपुरा और बोरई के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने आवेदन प्रस्तुत किए। जिस पर एडीएम श्री एक्का ने जनपद पंचायत दुर्ग के सी.ई.ओ. को हितग्राहियों का सर्वे कर कार्यवाही करने कहा। जनदर्शन में विद्यार्थी संघ द्वारा भिलाई-दुर्ग क्षेत्र में विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालयों को जोड़ते हुए मार्गों पर सीटी बस चलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। छात्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एडीएम श्री एक्का ने जिला परिवहन अधिकारी को शीघ्र आवश्यक पहल करने कहा है।

इसके अलावा आवास खाली कराकर कब्जा दिलाने, शासकीय भूमि से अधिग्रहण हटाने, नाली निर्माण, भूमि सीमांकन कराने, श्रमिक कार्ड, सिलाई मशीन और साईकल दिलाने, निराश्रित पेंशन सूची में नाम जुड़वाने, पूर्वजों के जमीन का वारिसान दिलाने सहित जनसामान्य से जुड़े अनेकांे आवेदन प्राप्त हुए।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.11.2024 - 23:55:37
Privacy-Data & cookie usage: