सर्दी का सितम जारी, 24 घंटे में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ…

www.khabarwala.news

schedule
2024-01-27 | 12:52h
update
2024-01-27 | 12:53h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
सर्दी का सितम जारी, 24 घंटे में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुसार, 27 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है, जिससे 3 से 4 दिनों तक दिन और रात के तापमान में बहुत बढ़ोतरी हो सकती है। इसके असर से कई जगहों पर जनवरी के अंत तक बारिश के आसार भी बन सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ने के बाद हवाओं का रुख फिर उत्तरी होने लगेगा और 29 जनवरी से ठंड का दौर शुरू हो सकता है।

Advertisement

घना से अत्यधिक घना कोहरा की संभावना (रेड अलर्ट )

आगरा, अमरोहा, औरैया, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, महोबा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, प्रयागराज, रामपुर, संत कबीर नगर,सहारनपुर, शाहजहाँपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती तथा आस पास के क्षेत्र।

. शीत से अत्यधिक शीत दिवस रहने की संभावना ( येलो अलर्ट )

आगरा, औरैया, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, बरेली, बिजनौर, चंदौली, इटावा, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, महोबा, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, वाराणसी तथा आस पास के क्षेत्र ।

घना कोहरा की संभावना ( येलो अलर्ट )

अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बाराबंकी, बुलंदशहर, चंदौली, एटा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, कासगंज, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली, संत रविदास नगर, संभल, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी तथा आस पास के क्षेत्र ।

. शीत लहर चलने की संभावना ( ऑरेंज अलर्ट )

बिजनौर, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली तथा आस पास के क्षेत्र । शीत दिवस रहने की संभावना इस क्षेत्र में में अधिक है ।

अलीगढ़, अमरोहा, आजमगढ़, बागपत, बलिया, बस्ती, देवरिया, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हाथरस, जौनपुर, मथुरा, मऊ, मेरठ, मिर्ज़ापुर, संत कबीर नगर, संभल, शाहजहांपुर, सीतापुर तथा आस पास के क्षेत्र ।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.11.2024 - 05:02:13
Privacy-Data & cookie usage: