‘’शिक्षा, सुरक्षा और प्यार ये है बेटियों के अधिकार’ थीम पर जिले में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस..

raipur@khabarwala.news

दंतेवाड़ा, 25 जनवरी 2024: कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 जनवरी को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, विकास के लिए समान अवसर और सम्मान दिलाने की ओर भी लोगों का ध्यान आकर्षित के साथ बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव पर जन जागरूकता लाना है। बहरहाल उक्त आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर निबंध, स्लोगन, भाषण के साथ विभिन्न खेल-कूद जैसे मटकी फोड़, कुर्सी दौड़, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अलावा बेटियों की सुरक्षा व सम्मान के लिए शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती आभा गुरुद्वान द्वारा, जिले के प्रत्येक बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का एक अभिन्न अंग बताते हुए इस अभियान का एंबेसडर बनाया गया। साथ ही उन्होंने जिले में संचालित दो बड़ी प्रोग्राम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं ‘‘बापी न उवाट‘‘ के बारे में सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता ने अपने संबोधन में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होने की अपील करते हुए आगे कहा कि सरकार बालिकाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है, उन सभी योजनाओं की जानकारी हर बालिकाओं को होनी चाहिए। मौके पर उपस्थित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ओजस्वी मंडावी ने कहा कि, नन्हीं बालिकाएं भविष्य में विकसित होकर चिकित्सक, शिक्षिका, सैनिक वैज्ञानिक और कुशल गृहिणी बनकर परिवार एवं समाज के दायित्वों का निर्वहन करती है। इसके अलावा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर खेलकूद व शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर रही मेधावी बेटियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बालिकाओं ने अपने हाथो में रंग लगाकर अपने सपनो को साकार करने की शपथ ली। मंच संचालन श्रीमती मनीषा ठाकुर एवं श्रीमती बिंदु स्वर्णकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप जी, जिला पंचायत सदस्य श्री रामू राम नेताम, जनपद पंचायत दंतेवाड़ा की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर, जनपद पंचायत गीदम की अध्यक्ष अंती बेक, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री वरुण सिंग नागेश, यूनिसेफ जिला समन्वयक विनोद साहू, श्रीमती पार्वती परिहार, श्रीमती अर्चना झा, सभी परियोजना अधिकारी, विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में बालिकाएं मौजूद रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *