जनजागरूकता के लिए ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ की थीम पर जिले में माह भर प्रत्येक दिवस अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित..

raipur@khabarwala.news

                   गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 19 जनवरी 2024/सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने इस वर्ष 15 जनवरी से 14 फरवरी तक 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रत्येक दिवस अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ की थीम के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहा है ताकि जनमानस यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो। सड़क दुर्घटनाओं के दौरान प्रायः यह देखा गया है कि जनहानि का बड़ा कारण यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होता है।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बीते 18 जनवरी को रक्षित केंद्र अमरपुर में ऑटो चालकों का बीपी, शुगर, आंख जांच आदि स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई एवं परामर्श दिया गया। इसके साथ ही उनके वाहनों का भी परीक्षण कर खामियों में सुधार कराने समझाइस दी गई।19 जनवरी को ई-रिक्शा वाहन चालकों का प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत 20 जनवरी को नशे के विरूद्ध वाहन रैली संजय चौक गौरेला से मल्टीपर्पस शाला मैदान पेंड्रा तक अयोजित है। इसी तरह 21 जनवरी को आरटीओ एवं पुलिस बल द्वारा स्कूल बस-वाहन चालको का प्रशिक्षण रक्षित केंद्र अमरपुर में, 22 जनवरी को हेलमेट धारी और सीटबेल्ट धारी वाहन चालको को गुलाब फूल से सम्मान दुर्गा चौक पेंड्रा में, 23 जनवरी को साप्ताहिक हाट बाजार कोटमी में यातायात जागरूकता कार्यक्रम, 24 जनवरी को जिले के समस्त स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने स्लोगल, निबंध, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता, 25 जनवरी को एम्बुलेश वाहन चालकों का प्रशिक्षण जिला चिकित्सालय में, 26 जनवरी को नशे के विरूद्ध वाहन रैली संजय चौक से मल्टीपर्पस मैदान तक , 27 जनवरी को साप्ताहिक हाट-बाजार लालपुर में यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता, 28 जनवरी को पर्यटन स्थलों में जन जागरूकता कार्यक्रम, 29 जनवरी को वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर रक्षित केंद्र अमरपुर में, 30 जनवरी को सड़क सुरक्षा पर झॉकी एवं बैनर पोस्टर, फ्लैक्स सहित शहर भ्रमण और 31 जनवरी को दुर्गा चौक पेंड्रा में नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत कार्यक्रम आयोजित होगा।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान 1 फरवरी को लर्निग लायसेंस शिविर रक्षित केंद्र अमरपुर में, 2 फरवरी को साप्ताहिक हाट बाजार दानीकुण्डी में यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम, 3 फरवरी को गभीर सड़क दुर्घटन स्थलों पर विशेष जागरूकता अभियान में युवाओं को घायलों की सहायता हेतु प्रोत्साहन, 4 फरवरी को वाहनों की फिटनेस जांच एवं जन जागरूकता रक्षित केंद्र अमरपुर में, 5 फरवरी को भंवर सिंह कॉलेज मरवाही में यातायात नियमों एवं जन जागरूकता के लिए प्रशिक्षण, 6 फरवरी को हेलमेट बाईक रैली कुम्हारी चौक से थाना मरवाही तक, 7 फरवरी को नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत संजय चौक गौरेला में, 8 फरवरी को साप्ताहिक हाट बाजार नवागांव में यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता, 9 फरवरी को साप्ताहिक हाट-बाजार मरवाही में यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता, 10 फरवरी को बस चालकों का प्रशिक्षण रक्षित केंद्र अमरपुर में, 11 फरवरी को आरटीओ एवं पुलिस बल द्वारा सड़क सुरक्षा पर झांकी, 12 फरवरी को मेढुका कॉलेज में यातायात नियमों एवं जन जागरूकता प्रशिक्षण, 13 फरवरी को यातायात उपकरणों का प्रदर्शनी साप्ताकि बाजार कोटमी में और 14 फरवरी को समापन दिवस को मिशन स्कूल ग्राउंड गौरेला में स्थानीय कार्यक्रम और उत्कृष्ट कार्य करने वालो के प्रोत्साहित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *