raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 15 जनवरी 2024।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री जनमन योजना के लाभार्थियों से बातचीत की और उनसे योजना के संबंध में प्रतिक्रिया जानी। इस अवसर पर कलेक्टोरेट एनआईसी कक्ष से पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, समाज सेवी श्री खूबचंद पारख, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर एवं अन्य अधिकारियों ने विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जनमन योजना के संबंध में लाभार्थियों का संवाद सुना।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में उत्सव का माहौल है और सूर्य उत्तरायण है। मकर संक्रांति, पोंगल, बीहु त्यौहारों की उमंग चारों तरफ छाई हुई है। ऐसे में प्रधानमंत्री जनमन योजना के लाभार्थियों से बात करना मेरे लिए उत्सव के समान है। अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव के लिए उत्साह है और अयोध्या में दिपावली का माहौल है। वहीं एक लाख विशेष पिछड़ी जनजातियों के घर में भी दीपावली मनाई जा रही है और उनके पक्के आवास के लिए उनके बैंक खाते में राशि अंतरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला भव्य एवं दिव्य मंदिर में दर्शन देंगे। आदिवासी माता शबरी के संयोग एवं सानिध्य ने उन्हें प्रभु राम बना दिया। भगवान श्रीराम ने भक्ति के संबंध को सबसे बड़ा कहा है। कोई गरीब न हो इसी सोच के साथ सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। दूरस्थ अंचलों में पहाड़ों पर विपरीत स्थिति में निवास करने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए कार्य किया जा रहा है। कई बार सरकारी मशीनरी का इन तक पहुंचना आसान नहीं होता। यह खुशी की बात है कि जनजाति समाज विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और मूलभूत सुविधाओं का विकास हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ पेयजल, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, मनरेगा से रोजगार, बिजली, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। पहाड़ी क्षेत्रों तक प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ जनसामान्य को मिल रहा है।