www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
कोरिया, 09 जनवरी 2024: देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल 8 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित देश के विभन्न राज्योें से मोदी की गांरटी से मिलने वाले लाभन्वित हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फरेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। इसी कड़ी में सबसे पहले कांकेर जिले के कुमारी भूमिका से चर्चा की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भूमिका से कुछ रोचक सवाल भी किए। श्री मोदी ने दूरस्थ आदिवासी अंचल की इस बिटिया की तारीफ करते हुए कहा कि स्व सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त हुए यह अन्य लोगों के लिए प्रेरणा की बात भी है। वीडियो कॉन्फरेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरीराज सिंह ने जानकारी साझा की कि किस तरह विकसित भारत संकल्प यात्रा से गांव-गांव में सरकार की योजनाएं पहुंच रही तथा इनसे ग्रामीण बड़ी संख्या में लाभान्वित भी हो रहे हैं।
कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में जिले के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फरेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सुने। बता दें कोरिया जिले में बड़ी संख्या में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं साथ ही पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभ भी दिया जा रहा है।