पीएम जनमन योजना के प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर की नवाचारी पहल…

raipur@khabarwala.news

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 8 जनवरी 2024/ जिले में निवासरत बैगा जनजाति समुदाय के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए शुरू किए गए पीएम जनमन योजना के प्रचार-प्रसार और योजना का लाभ दिलाने के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने एक नवाचारी पहल की है। उन्होने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैगा समुदाय के शिक्षकों को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जनमन संगी बनाया है।

पीएम जनमन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आज एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय गौरेला के सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कलेक्टर ने बैगा समुदाय के शिक्षकों को बड़ी जिम्मेदारी देते हुये कहा कि जिले में पीएम जनमन योजना मिशन मोड में संचालित है। बैगा जनमन संगी गौरेला विकासखंड के 13 ग्राम पंचायतों के 17 गांवों की 54 बसाहट में निवासरत बैगा जनजातियों के लिए योजना का प्रचार-प्रसार और योजना का लाभ प्रदान कराने में शासन और बैगा समुदाय के बीच कड़ी के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे। इस अभिनव पहल के तहत प्रत्येक बसाहट के लिए एक-एक बैगा शिक्षको को दायित्व दिया गया है ताकि वे पीएम जनमन योजना के बारे में अपने समुदाय को अवगत करा सके।

कार्यशाला में बैगा जनमन संगियों को योजना के तहत स्कूल ड्रॉप आउट, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, वन अधिकार पट्टा, बिजली, हर घर नल से जल, कौशल विकास, सबको विकास, सबको पोषण, आजीविका में सुधार, दूरसंचार संपर्क, सुकन्या समृद्धि योजना, निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन एवं मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी दी गई और इस दिशा में कार्य करने के लिए निर्देश दिये। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. ललित शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे के शास्त्री ने योजना के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बैगा जनमन संगियों को उनकी भूमिका से अवगत कराया एवं नव निर्माण चेतना मंच के द्वारा योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *