कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दलों की बैठक…

www.khabarwala.news

schedule
2024-01-06 | 13:01h
update
2024-01-06 | 13:01h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दलों की बैठक…

raipur@khabarwala.news

बलरामपुर, 06 जनवरी 2024: आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली।

Advertisement

संयुक्त जिला कार्यालय भवन में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01-सरगुजा अंतर्गत जिले के 2 पूर्ण और एक आंशिक विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें 06 प्रतापपुर(आंशिक), 07 रामानुजगंज तथा 08 सामरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन जिले के सभी 683 मतदान केन्द्रो में किया जा चुका है। दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की तिथि 6 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक होगी। दावा-आपत्ति की अवधि में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु 13 एवं 14 जनवरी को विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसी प्रकार दावा आपत्ति का निराकरण 2 फरवरी तक और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 को किया जाएगा।

जिले में हैं कुल 5 लाख 57 हजार 674 मतदाता

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता कार्यक्रम अंतर्गत प्रारंभिक प्रकाशन की स्थिति में जिले के तीनों विधानसभा अंतर्गत कुल 683 मतदान केंद्र एवं मतदाताओं की कुल संख्या 05 लाख 57 हजार 674 है। जिसके अंतर्गत 02 लाख 79 हजार 995 पुरुष मतदाता एवं 02 लाख 77 हजार 667 महिला मतदाता हैं तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 12 है। इसी प्रकार जिले में वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 3803 और 18-19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 29 हजार 552 है।

इस दौरान राजनैतिक दलों को मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध करायी गयी। इसके साथ ही कलेक्टर ने पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदान केंद्र स्तर पर एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय क्रमांक 07-रामानुजगंज तथा 08-सामरी एवं समस्त सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में मतदाता सूची अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक प्रकाशन के उपरांत 06 जनवरी से 22 जनवरी तक दावा-आपत्ति की जाएगी, जिसमें पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, अथवा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं, और उनका नाम मतदाता सूची में प्रविष्ट कराना शेष है, वे सूची में नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

बैठक में उप-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
04.09.2024 - 22:42:47
Privacy-Data & cookie usage: