खेल में जीत और हार का महत्व नहीं, बल्कि प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत बड़ी बात

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह – www.khabarwala.news

schedule
2024-01-04 | 15:08h
update
2024-01-04 | 15:08h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
खेल में जीत और हार का महत्व नहीं, बल्कि प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत बड़ी बात – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 04 जनवरी 2024विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 का विधिवत उद्घाटन महंत राजा बलराम दास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (स्टेट हाई स्कूल) राजनांदगांव के मैदान में किया। इस अवसर पर उन्होंने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया और ध्वजारोहण कर आसमान में गुब्बारे छोड़े। इसके पश्चात खिलाडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शपथ दिलाई गई। 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह गौरवशाली क्षण है। उन्होंने 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बॉस्केटबॉल में देश के विभिन्न राज्यों से आए छात्र-छात्राओं युवा खिलाड़ी का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि यहां आए खिलाड़ी खेल में प्रतिभागी के रूप में भाग ले रहे हैं। ये खिलाड़ी आने वाले समय में देश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। यहीं से खिलाड़ी निकलकर राष्ट्रीय स्तर में भारत का प्रतिनिधित्व करने की ताकत और क्षमता रखते हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों को नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नये साल की नई ऊर्जा और उत्साह के साथ यह शानदार आयोजन राजनांदगांव के संस्कारधानी नगरी में आयोजित है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आए खिलाड़ी यहां लगातार 4 दिन रहकर न केवल छत्तीसगढ़ को जानेंगे, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पहचानेंगे, राजनांदगांव के संस्कार से परिचित होंगे, राजनांदगांव के लोगों के साथ मिलेंगे और बहुत सारी यादें लेकर राजनांदगांव से जाएंगे। उन्होंने कहा कि खेल में जीत और हार का महत्व नहीं है, बल्कि प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि साई हास्टल के माध्यम से राजनांदगांव में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है। छत्तीसगढ़ बास्केट बॉल टीम खासकर बालिका टीम देश में लगातार प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जीतते रही है। उन्होंने हमेशा राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ और बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और आने वाले समय में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Advertisement

जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह ने प्रतिवेदन वाचन में बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा संचालित एवं स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता 4 से 7 जनवरी 2024 तक संस्कारधानी राजनांदगांव में आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों एवं संस्थाओं की 30 टीमों के 684 प्रतिभागी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेगें। आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमों के आवास एवं परिवहन सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। जिला शिक्षा विभाग राजनांदगांव की मेजबानी में प्रदेश की खेल नगरी राजनांदगांव में 67वीं राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता में बॉस्केटबॉल बालक 14 वर्ष एवं बालिका 17 वर्ष के प्रतिभागी हिस्सा लिया है। स्पर्धा के तहत दोनों ही वर्गों के मैच दिग्विजय स्टेडियम व युगांतर पब्लिक स्कूल में खेले जायेगें। प्रतियोगिता में आन्ध्रप्रदेश, सीबीएसई, चण्डीगढ़, छत्तीसगढ़, सीआईएससीई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आईबीएसएसओ, आईपीएससी, जम्मू एण्ड कश्मीर, कर्नाटक, केन्द्रीय विद्यालय, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नवोदय विद्यालय, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, विद्या भारती, पश्चिम बंगाल, बिहार, मणिपुर और ओडि़सा की टीम ने भाग लिया है। सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती उषा चटर्जी ने उद्घाटन समारोह में आए अतिथियों और खिलाडिय़ों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री विक्रांत सिंह, श्री संतोष अग्रवाल, श्री सचिन बघेल, श्री सुरेश एच लाल, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री किशन यदु, श्री राजेश श्यामकर, श्री रमेश पटेल, वनमंडलाधिकारी श्रीमती सलमा फारूखी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.11.2024 - 12:18:17
Privacy-Data & cookie usage: