raipur@khabarwala.news
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 04 जनवरी 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में 3 जनवरी तक 94 ग्राम पंचायतों में विशेष प्रचार वेन के माध्यम से केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया जा चुका है और यह क्रम आगे भी जारी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित हो रहे शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने साथ ही उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले में अब तक आयोजित शिविरों में कुल 49 हजार 213 लोग शामिल हुए हैं। शिविरों में 18 हजार 485 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 6409 लोगों का टीबी जांच और 4584 लोगों का सिकल सेल जांच कर दवाई एवं परामर्श दिया गया। शिविरों में 431 लोगों को सुरक्षा बीमा और 308 लोगों को जीवन ज्योति का लाभ मिला। शिविरों में 1766 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी किया गया और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए 606 लोगों का पंजीयन किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न योजनओ से लाभांवित 2559 हतग्राहियो ने मेरी कहानी मेरी जुबानी और 94 हितग्राहियो ने धरती कहे पुकार के का अनुभव साझा किया। शिविरों में 1952 महिलाओं, 2364 विद्यार्थियों, 400 खिलाड़ियों एवं 514 स्थानीय कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किया गया। शिविर में 889 लोगों ने क्विज प्रतिगोगिता में भाग लिया। शिविर में 83 किसानो को स्वाइल हेल्थ कार्ड और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 91 किसानों को जागरूक किया गया। 59 ग्राम पंचातयो को शत प्रतिशत भू-अभिलेखों का डिजीटिलाइजेशन किया गया। शिविरों में 572 अति महत्वपूर्ण व्यक्ति ने भाग लिया तथा 43 हजार 365 लोगों को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने के साकार करने की शपथ दिलाई गई।