मेरी कहानी मेरी जुबानी : बिहान योजना से ममता को मिला रोजगार…

raipur@khabarwala.news

उत्तर बस्तर कांकेर, 04 जनवरी 2024: जिले के नरहरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मावलीपारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के जरिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से लाभान्वित होने वाले ग्रामीण महिलाओं ने अपनी बात रखी। इन्हीं में से एक ग्राम मावलीपारा निवासी श्रीमती ममता साहू ने बताया कि वह जय मां लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह से जुड़ी है, तब से उनके जीवन में काफी बदलाव आया है। साथ ही बिहान योजना अंतर्गत जीविकोपार्जन का साधन मिलने से आत्मनिर्भर होकर अपने व अपने परिवार का पालन-पोषण में सहयोग करने में सक्षम हो गई है। श्रीमती साहू ने बताया कि बिहान योजना के अंतर्गत उन्होंने स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए 1 प्रतिशत की ब्याज दर पर लगभग 1 लाख रूपए की राशि का ऋण लिया। इस ऋण की राशि से उन्होंने कपड़े की दुकान शुरू की। उन्होंने बताया कि कपड़े के व्यवसाय से उन्हें लगभग 6 हजार रूपए प्रति माह की आमदनी प्राप्त हो रही है। इस राशि से उनके परिवार के खर्चे में काफी राहत मिली है और बच्चों की पढ़ाई में भी मदद मिल रही है। श्रीमती ममता ने कहा कि इस योजना से समूह की अन्य महिलाएं भी लाभान्वित हुई हैं और स्वयं का रोजगार शुरू कर घर चलाने में परिवार की मदद कर रही हैं। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ उठाकर कई ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर व सशक्त हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *