जिले में शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की गारंटी लेकर पहुंच रही है संकल्प यात्रा – सांसद साहू

raipur@khabarwala.news

महासमुंद, 29 दिसंबर 2023: महासमुंद जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव-गांव पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा अपार उत्साह से स्वागत किया जा रहा है। यह यात्रा हितग्राहियों तक योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुंच गारंटी सुनिश्चित करने के लिए पहुंच रही है। केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने तथा शेष पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली जा रही है। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत गड़बेड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम में मुख्य अथिति महासमुंद लोकसभा सांसद श्री चुन्नी लाल साहू शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा वंचितो और दूरस्थ अंचलों में निवासरत अंतिम छोर के व्यक्तियों को शासन की प्रमुख योजनाओं से जागरूक कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ियों से भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी डिजिटल स्क्रीन, फ्लेक्स और पोस्टर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को सभी केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में ऐसे व्यक्ति जो शासन की योजना से अब तक वंचित रह गये थे उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरण किया। उन्होंने अपील किया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्रतानुसार अवश्य उठाएं।                                                     

उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन के माध्यम से पूरे भारत में शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुरू की है। इसके माध्यम से शासकीय योजना जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजना प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे और केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *