www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 दिसंबर 2023/ विधानसभा चुनाव 2023 में नियुक्त जिले के व्यय प्रेक्षक श्री रत्नेश कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष सारंगढ़ में लेखा समाधान बैठक आयोजित की गई। प्रेक्षक श्री सिंह ने सर्वप्रथम शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न होने के लिए सभी को बधाई दी एवं जिले प्रशासन की पूरी टीम के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की इस पूरी प्रक्रिया में यह व्यय लेखा समाधान बैठक अंतिम चरण है, जिसे पूरा कर हम इसे समाप्त करेंगे। इसके पश्चात् विधानसभावार विधानसभा सारंगढ़-17 और बिलाईगढ़-43 के समस्त अभ्यर्थियों की लेखा संबंधी विवरण दस्तावेज की जांच की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, कोषालय अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ठाकुर एवं सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।