raipur@khabarwala.news
अम्बिकापुर, 28 दिसम्बर 2023: विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों की सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में सुधार करने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा सरगुजा नोडल अधिकारी के रूप में सुश्री ईला राय को जिम्मेदारी दी गई है। गुरुवार को वे अम्बिकापुर पहुंची, उन्होंने जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में जिले में चिन्हांकित सभी पीवीटीजी समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ दिलाने मिशन मोड में कार्ययोजना बनाकर सर्वे कराने तथा शिविर के माध्यम से कैंप लगाकर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने तथा सर्वे का प्रारूप बनाने के निर्देश दिये।
बैठक में सभी विभागो के अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु बनाई गई कार्ययोजना तथा अब तक की कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर सर्वे कार्य किया जाए, कैम्प के माध्यम से लोगों को योजनाओं से जोड़ें जाने का कार्य किया जाएगा। कैम्प की सूचना पूर्व में ही ग्रामीणो तक पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना केंद्र शासन की प्राथमिकता में शामिल है, विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों को योजनाओं का लाभ दिलाकर उनकी आवश्यकताएं पूरी करना इसका प्रमुख उद्देश्य हैं। इसलिए गम्भीरता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। बैठक में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील नायक तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।