www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
बालोद, 27 दिसम्बर 2023: बालोद जिले में सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई के द्वारा सुरक्षाकर्मियों की भर्ती हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद में 28 दिसम्बर 2023 को सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मागदर्शन केंद्र बालोद ने बताया कि सिक्यूरिटी जवान के 100 पदों के लिए ऊँचाई 160 सेमी, सीना 75-80 सेमी, वजन 50 किलोग्राम, शैक्षणिक योग्यता पांचवी एवं आठवीं एवं इसके लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तथा मासिक वेतनमान 9000 हजार से 11,000 तक निर्धारित की गई है। इसी तरह सिक्यूरिटी जवान के 300 पद हेतु ऊँचाई 168 सेमी, सीना 77-82 सेमी, वजन 56 किलोग्राम, शैक्षणिक योग्यता दसवीं/बारहवीं एवं इसके लिए निर्धारित आयु सीमा 20 से 40 वर्ष तथा मासिक वेतनमान 10,000 हजार से 12,000 तक निर्धारित की गई है। इसी तरह सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50 पद हेतु ऊँचाई 170 सेमी, सीना 77-82 सेमी, वजन 56 किलोग्राम, शैक्षणिक योग्यता बारहवीं व ग्रेजुएट इसके साथ ही 02 साल का अनुभव, आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तथा मासिक वेतनमान 11,000 हजार से 15,000 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ईच्छुक अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, 02 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को किसी तरह का पंजीयन शुल्क नहीं देना पड़ेगा।