इंटर स्टेट जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैम्प कुरूक्षेत्र हरियाणा के लिए राजनांदगांव के विद्यार्थियों का चयन…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 26 दिसम्बर 2023।कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी राजनांदगांव श्री डोमन सिंह के निर्देशन में 24 से 30 दिसंबर 2023 तक इंटर स्टेट जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैम्प में राजनांदगांव के 12 जूनियर्स तथा 2 काउंसलर का छत्तीसगढ़ राज्य रेडक्रॉस से कुरूक्षेत्र हरियाणा हेतु रवाना हुए। रेडक्रास सचिव डॉ. एके बंसोड ने बताया की छत्तीसगढ़ राज्य रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन श्री अशोक अग्रवाल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ जूनियर रेडक्रास से विद्यार्थियों की टीम इंटर स्टेट जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग केम्प में 24 से 30 दिसंबर 2023 कुरूक्षेत्र हरियाणा के लिए रवाना हुई है। जिसमे राजनांदगांव जिले के 12 विद्यार्थियों एवं 2 काउंसलर का चयन जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसंशा पर भेजा गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह ने बताया की राजनांदगांव जिले से पहली बार जूनियर रेडक्रास की टीम कैम्प में गई है, जिसमें जिले से काउंसलर (पुरूष) श्री विजय भारद्वाज, काउंसलर (महिला) श्रीमती रंजना हथेल, आशकरण, कु अंजली वर्मा, लेखराम, कु. भावना वर्मा, शौर्यन सिह, कु. मिनाक्षी मरकाम, प्रियांशु साहू, कु. मिनाक्षी वर्मा, मनमोहन नेताम, कु. मंजू साहू, कु वेणु वर्मा, वोगेश कोठारे सम्मिलित हुए।

जिला संगठक सह प्रबंधक रेडक्रास सोसायटी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया की कुरूक्षेत्र हरियाणा में जूनियर रेडक्रास के विद्यार्थियों को रेडक्रास के उद्देश्यों सिद्धांतों के अतिरिक्त सेवा, स्वास्थ्य, मानवता के बारे में जानकारी के साथ प्राथमिक उपचार, आपदा के समय सेवा कार्य की जानकारी दी जायेगी। जूनियर रेडक्रास सोसायटी प्रभारी श्री देवेन्द्र अंबादे ने बताया कि प्रथम दिन कैम्प में कु. महिमा ने लक्की कंपीटीशन में छत्तीसगढ़ टीम से प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *