raipur@khabarwala.news
रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे गए हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करके सूचना दी गई है. जो उम्मीदवार पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं वह 1 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो कि 15 जनवरी तक रहेगी. 15 जनवरी के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी.
10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
छत्तीसगढ़ पुलिस में बंपर भर्ती की यह प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू होनी थी लेकिन कुछ कारणों के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया है. हालांकि, अब सीजी पुलिस विभाग की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है. याद रहे आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है. 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती नोटिफिकेशन में नौकरी पा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास छत्तीसगढ़ या मध्य प्रदेश राज्य की 10वीं की मार्कशीट होनी चाहिए. वहीं, अनुसूचित जाति के उम्मीदवार 8वीं पास होने पर भी आवेदन कर सकते हैं.