विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाईल वैन हेतु रूट चार्ट निर्धारित…

www.khabarwala.news

schedule
2023-12-20 | 16:16h
update
2023-12-20 | 16:16h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाईल वैन हेतु रूट चार्ट निर्धारित…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 19 दिसम्बर 2023भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन 18 दिसम्बर 2023 से 22 जनवरी 2024 तक राजनांदगांव विकासखंड के विभिन्न ग्रामोंं में पहुंचेगी। मोबाईल वैन का स्वागत समिति द्वारा स्वागत किया जा रहा है। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया जा रहा है। विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी शपथ ले रहे है। चलचित्र के माध्मय से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी जा रही है। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी ‘मेरी कहानी मेरी जुबानीÓ पहल के तहत अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। धरती कहे पुकार के कार्यक्रम के तहत जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। 

Advertisement

राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन 18 दिसम्बर को भानपुरी, 19 दिसम्बर को अंजोरा व देवादा पहुंची। इसी तरह 20 दिसम्बर को मगरलोटा व जोरातराई म., 21 दिसम्बर नवागांव व फुलझर, 22 दिसम्बर को इंदावानी व बैगाटोला, 23 दिसम्बर को अ. भांठागांव व ककरेल, 24 दिसम्बर को ठाकुरटोला व खुटेरी, 25 दिसम्बर को ईरा व सोमनी, 26 दिसम्बर को पार्रीकला व सुन्दरा, 27 दिसम्बर को तोरनकट्टा व ठेकवा, 28 दिसम्बर को टेड़ेसरा व कोपेडीह, 29 दिसम्बर को सांकरा व धीरी, 30 दिसम्बर को खैरा (र) व भर्रेगांव, 31 दिसम्बर को मोखला व पार्रीखुर्द, 1 जनवरी को आरला व कोटराभांठा, 2 जनवरी धामनसरा व जंगलेशर, 3 जनवरी को ढोडिय़ा व मुड़पार म, 4 जनवरी को सुरगी व कुम्हालोरी, 5 जनवरी को भोथीपारखुर्द व उसरीबोड़, 6 जनवरी को महाराजपुर व रानीतराई, 7 जनवरी को भंवरमरा व सिंघोला, 8 जनवरी को पनेका व बांकल, 9 जनवरी को इंदामरा व फरहद, 10 जनवरी को धनगांव व लिटिया, 11 जनवरी को सुकुलदैहान व बम्हनी, 12 जनवरी को बागतराई व धर्मापुर, 13 जनवरी को खपरीकला व डिलापहरी, 14 जनवरी को रेंगाकठेरा व सिंगपुर, 15 जनवरी को धौराभांठा व डोम्हाटोला, 16 जनवरी को डुमरडीहकला व खपरीखुर्द, 17 जनवरी को पदुमतरा व बासुला, 18 जनवरी को गठुला व बोरी, 19 जनवरी को कांकेतरा व जोरातराई ब, 20 जनवरी को तिलई व खैरझिटी, 21 जनवरी को बोईरडीह व तुमड़ीलेवा तथा 22 जनवरी को बरगा विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन पहुंचेगी।

डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन 19 दिसम्बर को कोकपुर व आसरा पहुंची। इसी तरह 20 दिसम्बर को बम्हनीभाठा व जंतर, 21 दिसम्बर को चिचदो व माथलडबरी, 22 दिसम्बर को मोहड़ व कोहका मो, 23 दिसम्बर को मनेरी व गु. नवागांव, 24 दिसम्बर को कोनारी व बीजाभाठा, 25 दिसम्बर को गिरगांव व मारगांव, 26 दिसम्बर को दीवानभेड़ी व जरवाही, 27 दिसम्बर को पेण्डरवानी व ओडारबांध, 28 दिसम्बर को तिलईरवार व खम्हेरा, 29 दिसम्बर को वि. नवागांव व टपपा, 30 दिसम्बर को कोहका व ढाबा, 31 दिसम्बर को नाथूनवागांव व तुमड़ीबोड़, 1 जनवरी को मचानपार व दीवानझीटिया, 2 जनवरी को आरगांव व बोदेला, 3 जनवरी को बांकल व खपरीकला, 4 जनवरी को कोपेडीह व धौराभाठा, 5 जनवरी को केसला व सालिकझीटिया, 6 जनवरी को अर्जुनी व सुखरी, 7 जनवरी को बरसनटोला व अमलीडीह, 8 जनवरी को आरी व बरगांव, 9 जनवरी को किरगी व खुर्सीपार, 10 जनवरी को ब. चारभाठा व परना, 11 जनवरी को सोनेसरार व मोखली, 12 जनवरी को छुईखदान व करमतरा, 13 जनवरी को कु. भाठागांव व मरेठा नवागांव, 14 जनवरी को संबलपुर व च. टोलागांव, 15 जनवरी को जंगलपुर व कोटरासरार, 16 जनवरी को बनभेड़ी व रामपुर, 17 जनवरी को घोरदा व बनहरदी, 18 जनवरी को किरगी ब व बुद्धूभरदा, 19 जनवरी को सिंगपुर व रूपाकाठी, 20 जनवरी को दर्री व खुज्जी, 21 जनवरी को बड़भूम व नादिया, 22 जनवरी को भटगुना, 23 जनवरी को हरदीटेका व कन्हारडबरी, 24 जनवरी को सांगिनकछार व तेन्दूनाला तथा 25 जनवरी को रातापायली व रूदगांव विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन पहुंचेगी।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.11.2024 - 04:25:11
Privacy-Data & cookie usage: