Corona: 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 614 नए मामले, केरल में 3 की मौत…

www.khabarwala.news

schedule
2023-12-20 | 08:46h
update
2023-12-20 | 08:48h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
Corona: 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 614 नए मामले, केरल में 3 की मौत…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली। देश और दुनिया में कोरोना के मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अपडेट आंकड़े देते हुए बताया, भारत में पिछले 24 घंटों में 614 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो 21 मई के बाद सबसे अधिक है। इस तरह देश में सक्रिय मरीज बढ़कर 2,311 हो गए हैं। बुधवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में केरल में 3 मरीजों की मौत हुई है।

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर राज्यों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंडाविया ने कहा, ‘यह एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का समय है। हमें सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। अस्पताल की तैयारियों की मॉक ड्रिल की जा रही है। निगरानी बढ़ाना और लोगों को जागरूक करना महत्वपूर्ण है। सभी अस्पतालों में हर 3 महीने में एक बार मॉक ड्रिल की जानी चाहिए। मैं राज्यों को केंद्र के पूरे समर्थन का आश्वासन देता हूं। स्वास्थ्य राजनीति का क्षेत्र नहीं है।’

Advertisement

केरल में बेकाबू हुआ कोरोना, एक्शन में केंद्र सरकार

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में कोरोना के 292 नए केस सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 3 मौतें हुई हैं। इस तरह केरल में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2041 पहुंच गई है।

डब्ल्यूएचओ ने कोविड के नए स्वरूप जेएन.1 को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ घोषित किया है। इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि नया वेरिएंट स्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं।

‘वैरिएंट आफ इंटरेस्ट’ का मतलब है कि डब्ल्यूएचओ इस वेरिएंट की प्रकृति और संक्रामकता शक्ति की निगरानी करता रहेगा। बता दें, भारत में भी इस वेरिएंट का मरीज सामने आ चुका है।

केरल के तिरुअनंतपुरम में कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया था। अब WHO ने कहा है कि जेएन.1 स्वास्थ्य के लिए ज्यादा जोखिम नहीं है। मौजूदा टीके जेएन.1 और कोविड-19 वायरस के अन्य वेरिएंट से रक्षा करते हैं।

मंगलवार को सामने आए 142 नए मामले

इस बीच, सर्दी के दस्तक के साथ ही भारत में कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में देशभर से 142 नए मामले आए, जिसमें 115 मामले अकेले केरल से हैं।

इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या 1749 पहुंच चुकी है। अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस से किसी की मौत की सूचना नहीं है।

इंदौर में भी मिला कोरोना मरीज

मंगलवार को इंदौर में भी एक मरीज का पता चला। यह शख्स बीते दिनों मालदीव से लौटा था। केरल में कोरोना के मरीज बढ़ने के बाद कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कोविड एडवाइजरी जारी की जा चुकी है।

केंद्र सरकार ने भी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है। कर्नाटक में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को बाहर निकलने पर फेस मास्क पहननने का निर्देश जारी किया गया है।

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
05.11.2024 - 11:12:58
Privacy-Data & cookie usage: