समस्त कलाकारो और सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भाजपा के फैसले की जमकर सराहना की…

raipur@khabarwala.news

भिलाई। आदिवासी समाज के विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ से ललित कला अकादमी, नई दिल्ली के प्रथम एक्जीक्यूटिव बोर्ड मेम्बर डॉ. अंकुश देवांगन ने समस्त कलाकारो और सामाजिक कार्यकर्ताओ की ओर से उन्हें बधाई दी है। उन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और वंचित वर्ग को सामने लाने के लिए केन्द्र के भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के योजनाओं की भी जमकर सराहना की है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा से पहली बार आदिवासी समाज के बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया है। जिससे प्रांत के हर समाज और हर वर्ग में प्रसन्नता व्याप्त है। सबको साथ लेकर चलने की साय के प्रतिबद्धता के सभी कायल हैं। उनके समस्त कार्यकाल की तरह इस्पात राज्यमंत्री का कार्यकाल भी निर्विवाद रहा है। सहजता और सरलता की प्रतिमूर्ति साय जी से छत्तीसगढ़ के समस्त लोगों को अपार उम्मीदें है तथा आशा व्यक्त कर रहे हैं कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक भी सरकार की पहुँच बनेगी। दल्ली राजहरा मे विश्व का सबसे बड़ा लौहरथ तथा दुनिया की सबसे छोटी मूर्ति बनाकर देश का नाम रोशन करने वाले अंकुश देवांगन ने आशा जताई है कि इस नए कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति का व्यापक विकास होगा।

राज्य की समृद्धि बढ़ेगी और गरीबी दूर होगी। उन्होंने कलाजगत के समस्त कलाकारों की ओर से नये मुख्यमंत्री का हार्दिक स्वागत किया है। साथ ही कहा है कि आने वाले समय मे देश के तीव्र गति से विकास के लिए प्रधानमंत्री के विजन और मिशन अभूतपूर्व है जो कि देश को एक निश्चित दशा और दिशा देगी। उनके द्वारा कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट संविधान पीठ के पांचों जजों द्वारा सही ठहराए जाने को भी सही निर्णय तथा सत्य की जीत बताया है। मूर्तिकार अंकुश देवांगन अपनी कलाकृतियों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप मे भी जाने जाते है। जो विगत 35 वर्षों से बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बच्चो को निशुल्क चित्रकला और मूर्तिकला का प्रशिक्षण दे रहे हैं। ताकि ये बच्चे सृजनशील बनें और हिंसा के रास्ते में न जाएं जिसका उचित प्रतिफल भी सामने आ रहा है। वे भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करते हैं तथा अपनी तमाम छुट्टियों का उपयोग इन पुण्यार्थ कार्यों में लगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *