BREAKING NEWS : विष्णुदेव साय बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री: विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला; रमन सिंह ने कहा- डिप्टी सीएम का पद भी होगा

Raipur@khabarwala.news.छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। रायपुर के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है। बीजेपी की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षकों समेत पार्टी के बड़े नेता बैठक में मौजूद हैंं। रमन सिंह ने कहा- छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम का पद भी हो सकता है।

विष्णुदेव साय कुनकुरी से विधायक और बड़े आदिवासी नेता हैं। वे 2 बार छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। चुनावी रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि इन्हें जिताइए, मैं इनको बड़ा आदमी बना दूंगा।तीन चरणों में हुई बीजेपी की बैठक

बीजेपी की बैठक तीन चरणों में हुई। सबसे पहले तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम ने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन और अजय जामवाल के साथ चर्चा की।
इसके बाद संगठन महामंत्री पवन साय और रमन सिंह के साथ तीनों पर्यवेक्षक ने बैठक कर उनकी राय जानी।
तीसरे चरण में विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगी उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया।

सुबह 9 बजे पहुंचे थे तीनों ऑब्जर्वर
इससे पहले बीजेपी की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इसके बाद अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्बानंद सोनोवाल एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय रवाना हुए। यहां पहुंचने पर तीनों का प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने स्वागत किया।शपथ ग्रहण में आ सकते हैं प्रधानमंत्री
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। पर्यवेक्षक घोषित होने के बाद विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंच सकते हैं।

शपथ ग्रहण समारोह तीनों राज्यों में होना है इसलिए इसकी तारीख को लेकर चर्चा की जा रही है, क्योंकि तीनों ही जगह बड़े नेताओं की मौजूदगी रहेगी। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है।1. पर्यवेक्षक कैसे चुनते हैं मुख्यमंत्री:छत्तीसगढ़ के लिए चुने गए बीजेपी के 3 ऑब्जर्वर की पूरी प्रोफाइल; राजस्थान के लिए सरोज पांडे का भी नाम3 दिसंबर को चुनाव परिणाम में 3 राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिला है, लेकिन 5 दिन बाद भी अभी तक किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। जिसके बाद शुक्रवार को बीजेपी ने तीनों राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *