बड़े दिन के संदेश के साथ सदभावना क्रिसमस रैली में दिखेगी भाईचारे की झलक

 छत्तीसगढ़ के कई शहरों से जुटेंगे मसीहीजन, सभी धर्मों का होगा समागम

रायपुर@khabarwala.news। राजधानी में 17 दिसंबर को निकलने क्रिसमस सर्वधर्म सदभावना रैली के लिए शनिवार को सेंट पॉल्स कैथेड्रल में मसीही समाज की बैठक हुई. रैली की अगुवाई आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर व बिशप एसके नंदा करेंगे।
रैली के क्न्वीनर जॉन राजेश पॉल ने बताया कि बड़े दिन के संदेश के साथ सदभावना क्रिसमस रैली में दिखेगी भाईचारे की झलक दिखेगी। छत्तीसगढ़ के कई शहरों से मसीहीजनों ने शामिल होने की सहमति दी है। सदभावना रैली में सभी धर्मों का समागम होगा। छत्तीसगढ़ डासिस के सचिव नितिन लारेंस व अन्य पदाधिकारी भी अगुवाई करेंगे। आज बैठक में रैली के रूट, भौतिक व्यवस्थाओं, भोजन व महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में विकार जनरल फादर सेबेस्टियन पी. आर्च डायसिस ऑफ रायपुर, फादर जॉन पोन्नूर सेंट टेरेसा अमलीडीह चर्च, पादरी सुनील कुमार प्रेसबिटर इंचार्ज सेंट पॉल्स कैथेड्रल, रेवरेंड सुशील मसीह, पादरी असीम विक्रम सेंट मैथ्यूस चर्च , पादरी अब्राहम दास, बिलिवर्स ईर्स्टन चर्च रेवरेंड फादर संदीप लाल व रेवरेंड फादर के. केशरवानी , डीकन एमआर पतरस नवा रायपुर प्रार्थना भवन,, डीकन जीवन मसीह दास, सेवक एश्वर्य लिविंगस्टन, विजय कुमार सूता सेंट जेकब चर्च जोरा, अमन विलियम गास मेमोरियल सेंटर, पी. एक्का, शालिनी टोप्पो सेंट जॉन द बैपटिस्ट चर्च कापा, डॉ. जोस जोसफ सेंट मैरीस ऑर्थोडाक्स सीरीयन चर्च शंकर नगर, बसंत कुमार टिर्की प्रगतिशील कंडूख उरांव समाज, मारियो नायर व सिल्वेस्टर एक्का, सेंट जोसफ कैथेड्रल, सेंट टेरेसा चर्च अमलीडीह के सचिव एंथोनी टिर्की व पी. एक्का, सेंट पॉल्स कैथेड्रल कोषाध्यक्ष प्रमोद मसीह व पास्ट्रेट कमेटी मेंबर दीपक गिडियन और अनिल सालोमन, अमन विलियम संचालक गास मेमोरियल सेंटर, छत्तीसगढ़ डायसिस विमंस फैलोशिप अर्पणा कुमार, छत्तीसगढ़ डायसिस एक्जीक्यूटिव मेंबर व पास्ट्रेट कमेटी मेंबर रूचि धर्मराज, जीसस कॉल्स डॉ. आशीष चौरसिया, तेरा साथ संस्था मेरी सिंग, महिला सभा अध्यक्ष मंजूला लिविंग्सटन, उषा दास, बीडी दानी, सीएनआई चैरिटी हास्पिटल डॉ. रौली सालोमन व मार्क रजनीश सालोमन, विनोद लाल, गजेंद्र दान, डॉ. राकेश सालोमन, संजीव संतैया, शोमरोन केजू, प्रियांशा पॉल शामिल हुए। फादर जोस फिलिप केनस नायक, जोनाथन जेम्स, डिक्सन बैंजामिन, गुरुविंदर चड्ढा, नीरज रॉय आदि ने सहमति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *