छत्‍तीसगढ़ में नए मुख्‍यमंत्री को लेकर रविवार को खत्‍म हो जाएगा सस्‍पेंस…

raipur@khabarwala.news

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। लेकिन माना जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री के नाम को लेकर सस्‍पेंस अब रविवार को खत्‍म हो जाएगा। मुख्‍यमंत्री के नाम को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रतिक्रिया दी है। अरुण साव ने कहा, भाजपा के विधायक दल की बैठक कल निर्धारित हुई है। तीन पर्यवेक्षक इस बैठक के लिए निर्धारित किए गए हैं जो विधायकों की बैठक लेंगे।

केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों में से एक अर्जुन मुंडा ने कहा, “बहुत जल्द छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी। आज-कल में छत्तीसगढ़ जाएंगे। विधायक दल के साथ चर्चा के बाद फैसला लिया जाता है।

बतादें क‍ि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चयन के लिए भाजपा ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। इनमें केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी, जलमार्ग एवं आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम शामिल हैं। तीनों नेता शनिवार को रायपुर पहुंच जाएंगे और 10 दिसंबर यानी रविवार को विधायक दल की बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा।

सीएम रेस में इन नेताओं का नाम सबसे आगे

छत्तीसगढ़ में जिन नामों की चर्चा खूब रही है उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, गोमती साय, अरुण साव और ओपी चौधरी हैं। इन सबके अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और आरएसएस से जुड़े नेता डा. पूर्णेन्दु सक्सेना का नाम भी सीएम की दौड़ में शामिल हो गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *