अवैध अतिक्रमण करने वालों को दी गई स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की हिदायत…

www.khabarwala.news

schedule
2023-12-09 | 15:13h
update
2023-12-09 | 15:13h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
अवैध अतिक्रमण करने वालों को दी गई स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की हिदायत…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 09 दिसम्बर 2023कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुआ-सट्टा, अवैध अतिक्रमण एवं चखना दुकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत जिले भर में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम व नगर पंचायत की संयुक्त टीम द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा ने बताया कि शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर पेंड्री में अवैध रूप से बने ढाबा एवं होटल को राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम की टीम द्वारा हटाया गया है। लगभग 26 अवैध ढाबा एवं होटल को हटाया गया है । एसडीएम श्री अरूण वर्मा के नेतृत्व में पेंड्री में कड़ी कार्रवाई करते हुए और हॉस्पिटल परिसर को अवैध ढाबा एवं होटल से मुक्त कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान टीम में घुमका तहसीलदार श्री मेरिया शामिल थे। फ्लाई ओवर के नीचे चौराहों में सड़क पर दुकान लगाए जा रहे हैं। जिससे दुर्घटना की संभावना को देखते हुए सड़क पर से दुकान हटाने की कार्रवाई की गई है। तहसीलदार श्री मनीष वर्मा द्वारा 8 दुकानों को हटाया गया। टेड़ेसरा में तहसीलदार श्री सतपाल यादव द्वारा 11 अवैध चखना सेंटर को हटाया गया।

Advertisement

डोंगरगढ़ एसडीएम श्री गिरिश रामटेके ने बताया कि डोंगरगांव, छुरिया एवं कुमर्दा तहसील अंतर्गत राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। डोंगरगढ़ शहर स्थित रेलवे स्टेशन से कालका पारा चौक तक सड़क किनारे स्थित अतिक्रमण को टीम द्वारा हटाया गया। अवैध अतिक्रमण करने वालों द्वारा स्वयं से अतिक्रमण हटाने की बात करने पर कल तक अवैध अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गयी। डोंगरगांव एसडीएम श्री अश्वन पुसाम ने बताया कि राजस्व, पुलिस, नगर पंचायत डोंगरगांव एवं ग्राम पंचायत अर्जुनी की टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। शराब दुकानों के पास संचालित नगर पंचायत डोंगरगांव में 15 चखना सेंटर एवं ग्राम अर्जुनी में 25 चखना सेंटर को हटाया गया। नगर पंचायत डोंगरगांव एवं ग्राम पंचायत अर्जुनी में शैक्षणिक संस्थानों के सामने एवं सड़क से लगे हुए 75 अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
10.11.2024 - 23:59:35
Privacy-Data & cookie usage: