विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रही मंथन

– www.khabarwala.news

schedule
2023-12-07 | 17:54h
update
2023-12-07 | 17:54h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रही मंथन …

raipur@khabarwala.news

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां भाजपा मुूख्यमंत्री के चेहरे को लेकर मंथन कर रही है वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेता के लिए कांग्रेस के पांच बड़े चेहरों का नाम चर्चा में है। इसमें निर्वतमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत विधायक चरणदास महंत, उमेश पटेल, कवासी लखमा और लखेश्वर बघेल का नाम सबसे आगे है।

Advertisement

हालांकि राजनीतिक प्रेक्षकों का कहना है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद आमतौर पर कोई भी पार्टी उस चेहरे को विपक्ष के नेता के रूप में पद नहीं देती रही है, अब यह भूपेश बघेल पर निर्भर करेगा कि वह नेता प्रतिपक्ष बनना चाहेंगे या फिर किसी अन्य को यह पद दें। इसके पहले कांग्रेस की सरकार में पांचवीं विधानसभा में भी पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह विपक्ष के नेता न होकर विधायक के रूप में ही अपनी सेवाएं दी थीं।

उमेश पटेल के नाम की चर्चा जोरों पर

पार्टी सूत्रों के अनुसार नेता प्रतिपक्ष को लेकर कई नाम की चर्चा है। इसी बीच उमेश पटेल को भी दिल्ली से बुलावा आ गया है। खरसिया के तीसरी बार के विधायक कांग्रेस सरकार में कद्दावर मंत्री रहे शहीद नंद कुमार पटेल के पुत्र उमेश पटेल के नाम की चर्चा जोरों पर है।

उमेश पटेल की छवि एक बेदाग नेता की है और उन्हें सत्ता और संगठन में काम करने का अच्छा अनुभव है। इसके अलावा वह युवा भी हैं। उनके पिता नंद कुमार पटेल झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में बलिदान हो गए थे। विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान खरसिया के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने खुले मंच से बलिदानी नंद कुमार पटेल की तारीफ की थी उन्होंने उमेश पटेल को जिताकर भेजने की बात कही थी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में अब तक के नेता प्रतिपक्षों की सूची

नाम विधानसभा कार्यकाल

नारायण चंदेल पंचम 18 अगस्त 2022 से निरंतर…..

धरमलाल कौशिक पंचम 04 जनवरी 2019 से 17 अगस्त 2022

टीएस सिंहदेव चतुर्थ 06 जनवरी 2014 से 12 दिसंबर 2018

रविंद्र चौबे तृतीय 05 जनवरी 2009 से 11 दिसंबर 2013

महेंद्र कर्मा द्वितीय 22 दिसंबर 2003 से 11 दिसंबर 2008

नंद कुमार साय प्रथम 14 दिसंबर 2000 से 05 दिसंबर 2003

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
04.09.2024 - 15:30:34
Privacy-Data & cookie usage: