ठंड के दिनों में पिकनिक मनाने और घूमने वालो के लिए , हसदेव बांगो बांध आकर्षक पहाड़ियों के बीच स्थित, एक बेहतर पिकनिक स्पॉट…

www.khabarwala.news

schedule
2023-12-07 | 11:17h
update
2023-12-07 | 11:17h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
ठंड के दिनों में पिकनिक मनाने और घूमने वालो के लिए , हसदेव बांगो बांध आकर्षक पहाड़ियों के बीच स्थित, एक बेहतर पिकनिक स्पॉट…

raipur@khabarwala.news

कोरबाः छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा अब पर्यटन के क्षेत्र में उभर रहा है. साल के 12 महीने सैलानी यहां घूमने पहुंचते हैं. गर्मियों के दिनों में ठंडक के लिए और प्राकृतिक खूबसूरती पेड़-पौधे और हरियाली देखने के लिए बरसात के दिनों में सैलानी पहुंचते हैं. बात करें, ठंड की तो ठंड के दिनों में पिकनिक मनाने और घूमने वालो के लिए कोरबा जिले के पर्यटन स्थल बेहद खास है. आज हम आपको ऐसे ही एक पर्यटन स्थल हसदेव बांगो डेम के बारे में बताएंगे. जहां प्रकृति की सुंदरता के बीच शांति की तलाश करने वालों को सुकून मिलता है और पहाड़ों से घिरे बांध के बीच कई छोटे-छोटे द्वीप हैं. जो इसकी सुंदरता को और बढ़ाते है.

Advertisement

हसदेव बांगो बांध आकर्षक पहाड़ियों के बीच स्थित, एक बेहतर पिकनिक स्पॉट है. यहां अपने दोस्तों और फैमिली के साथ नौका विहार के साथ नेचर व्यू का आनंद लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. जब मानसून का मौसम होता है, तब यहां काफी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ती है, क्योंकि उस समय यह बांध अपनी खूबसूरती की चरम में होता है. इसके अलावा आपको आसपास नेचर व्यू और एडवेंचर वाले और स्थान घूमने को मिलते हैं.

छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा

बांगो डैम बनने के बाद सतरेंगा डूबान क्षेत्र में आया जो बांगो डैम का एक द्वीप है, जिसे छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा भी कहा जाता है. यहां आने वाले सैलानियों को समुद्र जैसा नजारा देखने को मिलता है. साथ ही, यहां एक पर्वत की बनावट शिवलिंग की तरह है, जिसे महादेव पर्वत भी कहा जाता है. यहां बोटिंग करने के साथ ही पर्यटकों के रुकने के लिए रिजॉर्ट भी है. दूर तक फैले पानी को देखकर सैलानियों को यहां किसी समुद्री किनारे का एहसास होता है.

एक द्वीप गोल्डन आइलैंड

कोरबा का गोल्डन आइलैंड छत्तीसगढ़ की खूबसूरत जगहों में से एक है. गोल्डन आइलैंड केंदई गांव से 11 किलोमीटर दूर हसदेव बांगो जलाशय का ही एक द्वीप गोल्डन आइलैंड में उगते सूरज को देखना बेहद खास होता है. क्योंकि सुबह ऐसा लगता है, मानो सुनहरे रंग की चादर बिछी हो. इसी वजह से इसे गोल्डन आईलैंड कहा जाता है. यहां पर आप नौका विहार, पिकनिक, कैम्‍पिंग, फिशिंग और नेचर व्यू का आनंद ले सकते हैं. यहां यात्रियों के रुकने के लिए रेस्‍ट हाउस भी बनाया गया हैं, जहां वो विश्राम कर यहां कुछ दिनों तक अपने फैमिली के साथ समय बिता सकते हैं.

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.11.2024 - 23:54:59
Privacy-Data & cookie usage: