raipur@khabarwala.news
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पांच वर्षों से सीबीआई के प्रवेश और उसकी जांच पर लगी पर लगी रोक स्वयमेव खत्म हो गई है। भूपेश बघेल के रात सीएम पद से इस्तीफे के साथ ही जनवरी-19 में सीबीआई की जांच पर रोक संबंधी आदेश अपास्त हो जाएगा। इसके साथ ही इस बात की प्रबल संभावना है कि नई सरकार पीएससी- 22 घोटाले की जांच के आदेश दे सकती है।
इसमें चयनित अधिकांश अभ्यर्थी कांग्रेस नेताओं और अफसरों के पुत्र, पुत्री, बहु भतीजे हैं। इनमें पूर्व अध्यक्ष. टीएस सोनवानी के दत्तक पुत्र और एक अन्य रिश्तेदार भी शामिल हैं। इस मामले की सक्षम जांच एजेंसी से कराने संबंधी घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह अपनी चुनावी सभाओं में करते रहे हैं। और जांच का वादा भाजपा के संकल्प पत्र में भी प्रमुख वादा रहा है।