2 हजार से ज्यादा की ऑनलाइन पेमेंट पर बढ़ सकती है मुश्किल, पैसे ट्रांसफर करने के लिए करना होगा 4 घंटे इंतजार…

www.khabarwala.news

schedule
2023-12-01 | 16:02h
update
2023-12-01 | 16:02h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
2 हजार से ज्यादा की ऑनलाइन पेमेंट पर बढ़ सकती है मुश्किल, पैसे ट्रांसफर करने के लिए करना होगा 4 घंटे इंतजार…

raipur@khabarwala.news

दो लोगों के बीच पहली बार होने वाली ऑनलाइन पेमेंट के लिए चार घंटे घंट तक इंतजार करना पड़ सकता है. भारत सरकार डिजिटल पेमेंट को लेकर बदलाव लाने पर विचार कर रही है. इसके तहत एक-दूसरे के साथ पहली बार डिजिटल लेनदेन करने वालों के बीच 2,000 रुपये से ज्यादा की पेमेंट पर चार घंटे का वेटिंग पीरियड हो सकता है.

Advertisement

आजकल ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड के काफी केस सामने आ रहे हैं. साइबर अपराधी धोखाधड़ी करते हुए लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं, और उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं. सरकार भी इस मामले को लेकर काफी संजीदा है. ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार डिजिटल पेमेंट में कुछ बदलाव कर सकती है. अगर दो लोग पहली बार एक-दूसरे के साथ डिजिटल लेनदेन कर रहे हैं तो इसके लिए चार घंटे तक इंतजार करना पड़ सकता है. अगर पेमेंट का अमाउंट 2,000 रुपये से ज्यादा होगा तो चार घंटे की वेटिंग विंंडो रहेगी.

पहली बार किसी को पैसे भेज रहे हैं तो 2,000 रुपये से ज्यादा ट्रांसफर करने के लिए इंतजार करना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार दो लोगों के बीच पहली ट्रांजेक्शन के लिए चार घंटे का वेटिंग पीरियड तय कर सकती है. इसका मतलब है कि चार घंटे तक आप उस व्यक्ति के पास 2,000 रुपये से ज्यादा का मनी ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. आइए देखें कि इन बदलावों का क्या असर हो सकता है.

UPI समेत इन पेमेंट सर्विस पर असर

अगर बैंकिंग पेमेंट संबंधी ये बदलाव लागू होते हैं तो इसका असर सिर्फ यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) तक सीमित नहीं रहेगा. रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्तावित बदलाव इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) जैसे डिजिटल पेमेंट मैथड्स पर भी लागू होंगे. साइबर हमलों से निपटने में ये बदलाव काफी मदद कर सकते हैं.

अभी कितने रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं?

फिलहाल, अगर कोई यूजर UPI पर अकाउंट बनाता है तो वो पहले 24 घंटे में केवल 5,000 रुपये तक ट्रांसफर कर सकता है. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के मामले में एक्टिवेशन के बाद 24 घंटे में केवल 50,000 रुपये तक भेजे जा सकते हैं. इन्हें आप एक साथ या फिर टुकड़ों में भेज सकते हैं.

RBI, बैंकों और टेक कंपनियों की मीटिंग

हालांकि, नए प्लान के हिसाब से अगर आपने किसी व्यक्ति के साथ पहले कभी लेनदेन नहीं की है तो उसके पास 2,000 रुपये से ज्यादा भेजने के लिए चार घंटे का इंतजार करना होगा. आपके पास पेमेंट कैंसिल करने या बदलने के लिए चार घंटे का समय रहेगा. इस मुद्दे पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI), पब्लिक और प्राइवेट बैंक, और गूगल जैसी टेक कंपनियां आज मीटिंग करेंगे.

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.11.2024 - 02:07:22
Privacy-Data & cookie usage: