छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 के कुछ ही देर में रिलीज़ होगा एग्जिट पोल्स, बीजेपी या कांग्रेस, किसकी बनेगी सरकार?

www.khabarwala.news

schedule
2023-11-30 | 11:34h
update
2023-11-30 | 11:34h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 के कुछ ही देर में रिलीज़ होगा एग्जिट पोल्स, बीजेपी या कांग्रेस, किसकी बनेगी सरकार?

raipur@khabarwala.news

छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान सात नवंबर और 17 नवंबर को पूरे हुए. इसके बाद से ही जनता को इंतजार है यह जानने का कि प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है. क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार दोबारा सत्ता की कमान हासिल करेगी या फिर बीजेपी के हाथ में सत्ता लौटेगी? फिलहाल, इसका फाइनल फैसला तो 3 दिसंबर को होगा, जब छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के लिए मतगणना पूरी होगी. अभी के लिए राजनीतिक दलों की किस्मत कै फैसला EVM में कैद है.

फिलहाल, छत्तीसगढ़ में किसी सरकार बन सकती है और चुनावी बयान किस दल की ओर बह रही है, इसका अंदाजा लगाने के लिए एबीपी न्यूज आपके सामने छत्तीसगढ़ के Exit Polls लेकर आया है.

Advertisement

पिछले साल के मुकाबले थोड़ी कम हुई वोटिंग

जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच साल का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को समाप्त हो रहा है. वहीं, नई विधानसभा के लिए 7 नवंबर 2023 और 17 नवंबर 2023 को मतदान कराया गया. इससे पहले, छत्तीसगढ़ चुनाव साल 2018 में हुए थे, जिसमें जनता ने कांग्रेस (INC) को चुना और भूपेश बघेल ने सरकार बनाई.

इस साल छ्त्तीसगढ़ में वोटिंग टर्नआउट 76.31 प्रतिशत रहा, जो कि अच्छा रेट माना जाता है. पहले चरण में 78 प्रतिशत तो दूसरे फेज में 75.88 फीसदी वोट डाले गए. हालांकि, साल 2018 के चुनाव के मुकाबले ये वोटिंग परसेंट थोड़ा कम था. 2018 में छत्तीसगढ़ में 76.88 फीसदी वोट पड़े थे.

छत्तीसगढ़ की वीआईपी सीटें

छत्तीसगढ़ की पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने बीजेपी से उन्हीं के भतीजे विजय बघेल खड़े हैं. वहीं, अंबिकापुर से डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के सामने बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को मौका दिया है. इतना ही नहीं, राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन हैं. और भरतपुर-सोनहत में बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब सिंह के बीच मुकाबला है. बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के सामने कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे को उतारा गया है.

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
14.11.2024 - 23:27:13
Privacy-Data & cookie usage: