अरुण साव का दावा- छत्तीसगढ़ में बनेगी बीजेपी की सरकार…

raipur@khabarwala.news

छत्तीसगढ चुनाव एग्जिट पोल 2023 लाइव

छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, मिजोरम समेत पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। नतीजों से पहले आज छत्‍तीसगढ़ समेत पांच राज्‍यों के एग्जिट पोल जारी हो गए। बतादें कि छत्‍तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। 7 नवंबर को पहले चरण में नक्‍सल प्रभावित 20 सीटों के लिए मतदान हुआ, जबकि 17 नवंबर को दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए वोटिंग हुई। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा की कुल 90 सीटों पर बहुमत के लिए 46 सीटें जीतनी होंगी। मतदाताओं के रुझान के आधार पर कड़े मुकाबले की चर्चा हो रही है।

8 : 37 : 05 PM

Chhattisgarh Live Blog Exit Poll: अरुण साव का दावा- छत्तीसगढ़ में बनेगी बीजेपी की सरकार

Chhattisgarh Live Blog Exit Poll: एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, एग्जिट पोल का आकार सीमित होता है। भाजपा का सैंपल साइज बहुत बड़ा है। मैं पिछले डेढ़ साल से छत्तीसगढ़ में घूम रहा हूं। मैं हर विधानसभा में गया हूं और लोगों से बातचीत की है उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी।

8 : 06 : 10 PM

Chhattisgarh Live Blog Exit Poll: रमन सिंह बोले- नतीजों में 40 से भी नीचे जाने वाली है कांग्रेस

Chhattisgarh Live Blog Exit Poll: एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा, भाजपा 52-55 सीटों पर भाजपा बढ़त लेकर सरकार बनाएगी। 75 पार वाले 40 तक पहुंच गए हैं, 2-3 सर्वे में उन्हें 40 तक दिखाया जा रहा है, लेकिन वे 75 पार कह रहे थे अब 40 पर आकर रुक गए हैं। 3 तारीख को जो नतीजे आएंगे उसमें 40 से भी नीचे जाने वाली है कांग्रेस।

7 : 54 : 05 PM

Chhattisgarh Live Blog Exit Poll: डिप्‍टी सीएम सिंहदेव बोले- कांग्रेस को मिलेगी 60 सीटों के आसपास

Chhattisgarh Live blog exit poll: छत्‍तीसगढ़ में एग्जिट पोल पर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, यह संतोष का विषय है कि जो प्रोजेक्शन है उसमें कांग्रेस आगे है, मेरा मानना है कि 60 सीटों के आसपास कांग्रेस जाएगी। जब आप सरकार में रहते हैं तो कई बार ऐसा होता है आप उम्मीदों पर पूरा खरे नहीं उतर पाते हैं, जो काम आप करते हैं उसके अलावा अगर आप जो काम आप नहीं करते हैं वह ज़्यादा दिखता है।

 

 

7 : 39 : 44 PM

Chhattisgarh Live Blog Exit Poll: सीएम बघेल बोले- भारी बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार

Chhattisgarh Live blog exit poll: एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, एग्जिट पोल के आंकड़ों में समानता नहीं है लेकिन 2 दिन बाद तो सभी आंकड़े एक समान होंगे, एग्जिट पोल चलने दीजिए, सरकार हमारी बनेगी, भारी बहुमत से बनेगी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है। हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे।

7 : 15 : 52 PM

Chhattisgarh Liveblog Exit Poll: सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त

Chhattisgarh Liveblog exit poll: छत्‍तीसगढ़ के सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलते दिख रही है।

7 : 04 : 38 PM

Chhattisgarh Liveblog Exit Poll: टाइम्‍स नाउ के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त

Chhattisgarh Liveblog exit poll: टाइम्‍स नाउ के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है। सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 48-56 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि भाजपा के खाते में 32-40 सीटें आ सकती हैं। अन्‍य को दो से चार सीटें मिल सकती हैं।

 

6 : 54 : 0 PM

Chhattisgarh Liveblog Exit Poll: न्‍यूज 24 के सर्वे में कांग्रेस को मिल सकती है 57 सीटें

Chhattisgarh Liveblog exit poll: न्‍यूज 24 चाणक्‍य टुडेज के सर्वे में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को जबरदस्‍त बढ़त मिल रही है। कांग्रेस को 57 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 33 सीटें मिलने का अनुमान है।

6 : 42 : 55 PM

Chhattisgarh Liveblog Exit Poll: जन की बात के एग्जिट पोल में कांग्रेस को जोरदार बढ़त

Chhattisgarh Liveblog exit poll: जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को जोरदार बढ़त मिल रही है। जन की बात के अनुसार कांग्रेस को 42-53 सीटें मिल रही हैं। जबकि भाजपा 34-45 जीत रही है। अन्‍य को तीन सीटें मिल रही हैं।

6 : 30 : 09 PM

Chhattisgarh Liveblog Exit Poll: सीवोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त

Chhattisgarh Liveblog exit poll: सीवोटर के एग्जिट पोल में छत्‍तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को 41-53 सीटें मिल रही हैं। भाजपा के खाते में 36-48 सीटें आ रही हैं। वहीं अन्‍य को चार सीटें मिलते दिख रही हैं।

6 : 19 : 16 PM

CG Election Exit Poll 2023: सीएनएक्‍स के एग्जिट पोल में कांग्रेस और भाजपा को मिली इतनी सीटें

CG Election Exit Poll: छत्‍तीसगढ़ में सीएनएक्‍स के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को बढ़त मिल रही है। सीएनएक्‍स के अनुसार भाजपा को 30-40 सीटें मिल रही हैं। जबकि कांग्रेस को 46-56 सीटें मिल रही हैं। जबकि अन्‍य को तीन से पांच सीटें मिल रही हैं।

 

6 : 05 : 0 PM

CG Election Exit Poll 2023: कांग्रेस को 42 फीसदी वोट शेयर

CG Election Exit Poll 2023: इंडिया टुडे-माई एक्सिस के सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 42 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है, जबकि बीजेपी को 41 फीसदी वोट मिल रहा है। इस बार यहां कांटे की टक्कर है। बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है।

 

6 : 01 : 30 PM

CG Election Exit Poll: एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त

CG Election Exit Poll: एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 40-50, भाजपा 36-46 और अन्य को 1 से 5 सीटें दी हैं।

 

5 : 54 : 53 PM

CG Election Exit Poll 2023: बहुमत के लिए जीतनी होंगी 46 सीटें

Chhattisgarh Election Exit Poll 2023: छत्‍तीसगढ़ की कुल 90 सीटों पर बहुमत के लिए 46 सीटें जीतनी होंगी। मतदाताओं के रुझान के आधार पर कड़े मुकाबले की चर्चा हो रही है। कांग्रेस 75 पार तो भाजपा 55 सीट के साथ जीतने का दावा करती दिख रही है।

 

5 : 46 : 56 PM

CG Election Exit Poll: छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर हुए मतदान

CG Election Exit Poll: चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 70 सीटों पर 75.08 प्रतिशत मतदान हुआ जोकि वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में 1.8 प्रतिशत कम है। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 76.88 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था।

 

5 : 42 : 40 PM

CG Exit Poll 2023: छत्‍तीसगढ़ में पहले 20 सीटों पर हुई वोटिंग

CG Vdhan Sabha Chunav Exit Poll 2023: छत्‍तीसगढ़ की 90 में से 20 विधानसभा सीटों पर सात नवंबर को 78 प्रतिशत मतदान हुआ था। बस्तर की 12 और दुर्ग की आठ विधानसभा समेत 20 सीटों पर मतदान हुआ था। इसके पहले हुए चार विधानसभा चुनावों में पहले चरण की 18 सीटों पर हुई वोटिंग में कभी यह आंकड़ा इतने अंक को नहीं छू पाया था। 2018 में पहले चरण के चुनाव में 76.47 प्रतिशत हुआ था।

 

5 : 39 : 17 PM

CG Chunav Exit Poll 2023: छत्‍तीसगढ़ में दो चरणों में हुए मतदान

CG Vdhan Sabha Chunav Exit Poll 2023: छत्‍तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। 7 नवंबर को पहले चरण में नक्‍सल प्रभावित 20 सीटों के लिए मतदान हुआ, जबकि 17 नवंबर को दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए वोटिंग हुई।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *