30 नवंबर को पीएम मोदी देंगे 51 हजार लोगों को सरकारी नौकरी…

raipur@khabarwala.news

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 नवंबर, 2023 को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ताजा नियुक्त हुए 51,000 से ज्यादा कर्मियों को अपॉइंटमेंट लेटर बांटेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नए नियुक्त हुए सरकारी कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे. इस साल कई रोजगार मेला के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे चुके हैं.

इन मंत्रालयों और विभागों में होगी नियुक्ति

यह रोजगार मेला देश भर में 37 जगहों पर आयोजित किया जाएगा. केन्द्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केन्द्र- शासित प्रदेशों में रिक्रूटमेंट किए जा रहे हैं. देश भर से चुने गए नए कर्मचारी सरकार के गृह मंत्रालय, रेवेन्यू डिपार्टमेंट, उच्च शिक्षा विभाग, डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ लेबर मिनिस्ट्री और रोजगार मंत्रालय सहित अलग-अलग मंत्रालयों और सरकारी डिपार्टमेंट में योगदान करेंगे. स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में भी इन ताजा रिक्रूटर्स को भेजा जाएगा. केंद्र सरकार की रोजगार मेला की पहल का समर्थन करने वाले राज्यों और यूनियन टैरेटरीज में ये अपॉइंटमेंट लेटर दिए जा रहे हैं.

ताजा रीक्रूटर्स को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी मिलेगी

आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ की मदद से इन ताजा नियुक्ति वाले कर्मियों को खुद को ट्रेनिंग देने का मौका भी मिलेगा. आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर ‘कहीं भी किसी भी डिवाइस पर’ के लर्निंग फॉरमेट में 800 से ज्यादा ई-लर्निंग कोर्सेस मुहैया कराए गए हैं. ताजा रीक्रूटर्स इसकी मदद से और अपने क्रिएटिव विचारों और रोल से जुड़े अनुभवों के जरिए अन्य बातों के साथ-साथ देश के औद्योगिक, आर्थिक और सोशल डेवलपमेंट को मजबूत करने के लिए काम करके अपना योगदान देंगे.

प्रधानमंत्री के युवाओं को नौकरियां देने के विजन में मिलेगी मदद

पीआईबी पर दी गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ये रोजगार मेला प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम है. इस रोजगार मेले से आगे और नौकरियों के अवसर पैदा करने की दिशा में सार्थक समर्थन मिलने की उम्मीद है.

तेलंगाना में कल विधानसभा चुनाव भी है

गुरुवार 30 नवंबर को तेलंगाना में विधानसभा चुनाव भी है और कल राज्य में मतदान होगा जबकि कल ही 51 हजार लोगों को पीएम अपॉइंटमेंट लेटर देंगे. इससे पहले 15 नवंबर 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का आवंटन किया गया जिसके जरिए देश के 8 करोड़ किसानों को करीब 18,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि पहुंचाई गई. उस समय कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसकी टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठाए थे कि जब 2 दिन बाद यानी 17 नवंबर को एमपी और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं तो उससे ठीक पहले ये राशि क्यों दी गई और क्या पीएम किसान की 15वीं किस्त देने में देरी जानबूझकर की गई थी.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *