साल के अंतिम गुरुवार को करें इनमें से कोई एक उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी…

www.khabarwala.news

schedule
2023-11-29 | 10:54h
update
2023-11-29 | 10:54h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
साल के अंतिम गुरुवार को करें इनमें से कोई एक उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी…
raipur@khabarwala.news
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवताओं के गुरु बृहस्पति को समर्पित है। नवंबर माह का अंतिम दिन गुरुवार को पड़ रहा है और इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व बढ़ गया है। ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपाय बताए गए हैं, इन उपायों के करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर होंगी। आइए जानते हैं गुरुवार के दिन किए जाने उपाय के बारे में…
साल के अंतिम दिन गुरुवार को करें इनमें से कोई
एक उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी
इस उपाय से आरोग्य की होगी प्राप्ति
इस उपाय से आरोग्य की होगी प्राप्ति
Advertisement

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार के दिन का व्रत करें और पीले वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें। साथ ही भगवान विष्णु की पूजा में पीले रंग की चीजें जैसे फूल, फल, मिठाई आदि का ही प्रयोग करें। इस दिन बृहस्पतिवार व्रत की कथा पढ़ें और दान भी करें। ऐसा करने से आरोग्य की प्राप्ति होगी और शत्रुओं से मुक्ति भी मिलेगी।
इस उपाय से बढ़ेगी धन संपदा
इस उपाय से बढ़ेगी धन संपदा
साल के अंतिम दिन गुरुवार को गाय को आटे की लोई में चने की दल, गुड़ और हल्दी डालकर खिलाएं। इसके साथ ही सुबह स्नान के समय पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें और ‘ॐ बृ बृहस्पतये नमः’ का जप करें। ऐसा करने से धन संपदा बढ़ती है और परिवार के सदस्यों की भी उन्नति होती है।
इस उपाय से गुरु ग्रह होंगे मजबूत
इस उपाय से गुरु ग्रह होंगे मजबूत
कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए गुरुवार को पुखराज रत्न धारण करें। अगर पुखराज धारण नहीं कर सकते हैं तो केले के पेड़ की जड़ को पीले कपड़े में बांधकर उसको गले में धारण करना अति उत्तम रहेगा। ऐसा करने से गुरु ग्रह का शुभ प्रभाव पड़ेगा और जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति भी मिलेगी।
इस उपाय से अड़चन होगी दूर
इस उपाय से अड़चन होगी दूर
अगर विवाह में बाधा आ रही है तो गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा अर्चना करें और चने की दाल और गुड़ का भोग लगाएं। साथ ही किसी गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को चने की दाल, केला, पीले वस्त्र, पीले फल और फूल आदि पीले चीजों का दान करें। ऐसा करने से शादी विवाह में आ रही अड़चन दूर होगी और आपके कार्य बनने लग जाएंगे।
इस उपाय से होगी उन्नति
इस उपाय से होगी उन्नति
गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करने का विधान बताया गया है। केले के पेड़ का संबंध भगवान विष्णु और गुरु ग्रह से है। इस दिन केले के पेड़ की पूजा करने के बाद सात परिक्रमा करें और देसी घी का दीपक जलाकर पूजा अर्चना करें। इसके बाद तुलसी माला से गुरु ग्रह के मंत्र का 108 बार जप करें। ऐसा करने से नौकरी व व्यापार में चल रही समस्याएं खत्म होंगी।
इस उपाय से होगा धन लाभ
इस उपाय से होगा धन लाभ
नवंबर माह के अंतिम दिन शुभ योग में भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा अर्चना करें और गुरुवार का व्रत भी रखें। इसके बाद विष्णु सहस्त्रनाम और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। साथ ही कलाई या गर्दन पर हल्दी का टीका भी लगाएं। ऐसा करने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में अच्छा धन लाभ होगा और कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होगी।
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
22.11.2024 - 16:14:32
Privacy-Data & cookie usage: