स्कूलों में बच्चों को बेहतर अंक से पास होने के लिए पढ़ाई पर दिया जा रहा जोर …

raipur@khabarwala.news

बिलासपुर । जिले के हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए अतिरिक्त कोचिंग क्लास की सुविधा दी जाएगी। शिक्षक बच्चों को अतिरिक्त समय देकर कोर्स पुरा करायेंगे। इस दौरान कठिन प्रश्नों को हल करने के बारे में छात्रों को समझाया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने इसके लिए सभी स्कूलों के प्राचार्यों को तैयार रहने के लिए निर्देश दिए है। जिले के स्कूलों में अब अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है।

स्कूलों में दिसंबर माह से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ-साथ बोर्ड परीक्षा की भी तैयारियां की जा रही है। स्कूलों में बच्चों को बेहतर अंक से पास होने के लिए पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी लगे होने के चलते स्कूली बच्चों का कोर्स पिछड़ गया है। माहभर से अधिक समय से स्कूलों में पढ़ाई ठप पड़ा था।

मतदान होने के बाद से बच्चे नियमित स्कूल भी जाने लगे हैं। कोर्स पूरा नहीं होने के कारण बच्चे अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर चिंतित हैं। शिक्षा विभाग का कहना है कि अद्धवार्षिक परीक्षा होने के बाद छात्रों को उनकी कमियां भी बताई जाएगी। फिलहाल स्कूलों में सिलेबस को पूरा करने पर फोकस किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने बताया कि दिसंबर माह में अर्धवार्षिक परीक्षा होगी।

फिलहाल विभाग द्वारा परीक्षा के संबंध में समय सारिणी जारी नहीं हुई है। यह परीक्षा भी स्कूल स्तर पर ही ली जाएगी। अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद अंकों के आधार पर छात्रों की पढ़ाई पर फोकस किया जाएगा। जिससे वार्षिक परीक्षा में छात्र अच्छा प्रदर्शन कर सके और जिले के स्कूलों में बेहतर रिजल्ट आ सके।

बाजार में गाइड्स की बढ़ी मांग

परीक्षा के नजदीक आते ही बाजार में भी गाइड व परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों की मांग भी बढ़ गई हैं। छात्र गाइड खरीदने जा रहे हैं। किताब दुकानों के संचालक अच्छी बिक्री भी करने लगे है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद वार्षिक परीक्षा को देखते हुए मार्केट में गाइड आ गया है। इससे छात्रों की पढ़ाई में आसानी हो जाती है।

शीतकालीन छुट्टी से भी प्रभावित होगी पढ़ाई

बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार भी विद्यार्थियों को पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देना होगा। हाई व हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों के लिए धीरे-धीरे समय कम होता जा रहा है। लेकिन स्कूलों में अभी तक पढ़ाई रफ्तार नहीं पकड़ पाई है। अगामी दिनों में स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी भी घोषित की जानी है। इससे भी बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने की संभावना है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *