www.khabarwala.news
rapछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने स्टेट सर्विस एग्जाम की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को होगी । मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 13, 14, 15, 16 जून 2024 तय की गई है। 2023 राज्य सेवा परीक्षा के जरिए 242 पदों पर भर्ती होगी । इनमें डिप्टी कलेक्टर , जेल अधीक्षक, राज्य वित्त सेवा अधिकारी ,खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी जैसे अफसर बनने का मौका युवाओं को मिलेगा।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
स्टेट सर्विस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1 दिसंबर की दोपहर 12:00 से 30 दिसंबर की रात 11:59 तक आवेदन लिए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए psc.cg.gov.in पर आवेदन करना होगा।
इससे जुड़ी और भी खबरें…
1. CG में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका: 366 पदों के लिए निकली भर्ती; 8 मई से शुरू होंगे आवेदनछत्तीसगढ़ में बेरोजगारोें के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण की बहाली के साथ ही प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भर्तियों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में रोजगार और प्रशिक्षण विभाग की ओर से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों(ITI) में प्रशिक्षण अधिकारी के 366 पदों के लिए भर्ती निकाली है।
व्यवसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं के जरिए इन पदों पर भर्ती की जाएगी।
1-ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 मई को सुबह 10 बजे शुरू होगी।
2- ध्यान रहे इन पदों के लिए केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। उनके पास निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
2. सरकारी नौकरी: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 5967 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं, 12वीं पास को मौका, आयु सीमा में 5 साल की छूटछत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सीधी भर्ती के माध्यम से 5967 काॅन्स्टेबल (आरक्षी) – जीडी/ट्रेड/ड्राइवर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार छत्तीसगढ़ (सीजी) पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cgpolic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां कॉन्स्टेबल, जीडी, कॉन्स्टेबल, ड्राइवर और कॉन्स्टेबल ट्रेड ( धोबी, कुली, मोची आदि) पदों पर हो रही हैं।