बोराई पुलिस द्वारा ट्रक में अवैध व्हीहिम बागान गोदाम में दो चार के खिलाफ वैधानिक आरोप लगाए जा रहे हैं…

www.khabarwala.news

schedule
2023-11-25 | 13:14h
update
2023-11-25 | 13:14h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
बोराई पुलिस द्वारा ट्रक में अवैध व्हीहिम बागान गोदाम में दो चार के खिलाफ वैधानिक आरोप लगाए जा रहे हैं…

raipur@khabarwala.news

*80 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा लगभग कीमती सोलह लाख रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक कीमती अट्ठारह लाख रूपये,दो नग मोबाइल कीमती 4500/-रुपये जुमला कीमती 34,04,500/-रूपये कि गई जप्त*

*पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अवैध शराब, गांजे,धान परिवहन एवं अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार नाकेबंदी कर की जा रही है चेकिंग*

*बोराई पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्यवाही रहेगी जारी*

झानू नागेश/धमतरी: पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण की रोकथाम करने व समय-समय पर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

Advertisement

जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. नगरी श्री मयंक रणसिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर० के० मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 24.11.23 को थाना प्रभारी बोराई राजेश जगत के द्वारा मय स्टॉफ के नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा के तरफ से आते एक ट्रक क्रमांक UP 93 BT 3595 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पुछने पर
01. चन्द्रभान सिंह उर्फ कल्ला पिता भूपर सिंह उम्र 30 वर्ष साकिन जुगहा थाना अबुला जिला शीवपुरी (म०प्र०) 02 यशंवत साहू उर्फ मनीष पिता महेन्द्र सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नं० 31 उनाव रोड़ बालाजी नगर दतिया थाना दतिया जिला दतिया (म०प्र०)के रहने वाले बताये जिससे तलाशी लेने पर चार अलग-अलग बोराई में 80 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती करीबन लगभग 160000/- लाख रूपये का समक्ष गवाहों के जप्त किया गया गया।
*जप्ती सामान* -मादक पदार्थ गांजा कुल 80 किलो ग्राम किमती करीबन 160000/- लाख रूपया मिला तथा एक ट्रक क्रमांक UP 93 BT 3595 पुराना इस्तेमाली कीमती करीबन 18 लाख रूपया दो नग मोबाईल फोन किमती करीबन 4500/- रूपये आरोपीयों से मिला जुमला किमती करीबन 34,04,500/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपीयों के विरूद्ध बोराई के अपराध क्र.18/23 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है।

*गिरफ्तार आरोपी का नाम* – *01*. चन्द्रभान सिंह उर्फ कल्ला पिता भूपर सिंह उम्र 30 वर्ष साकिन जुगहा थाना अबुला जिला शीवपुरी (म०प्र०)
*02* यशंवत साहू उर्फ मनीष पिता महेन्द्र सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नं० 31 उनाव रोड़ बालाजी नगर दतिया थाना दतिया जिला दतिया (म०प्र०)

संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी निरी.राजेश जगत,एएसआई.
रामकृष्णसाहू,आर.जितेंद्र कोर्राम,कुबेर जुर्री,प्रदीप देव,प्रवीण मरकाम, प्रमोद गाहड़े,युवराज साहू, नरेश सिदार का विशेष योगदान रहा।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.11.2024 - 19:55:05
Privacy-Data & cookie usage: