raipur@khabarwala.news
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 23 नवंबर 2023: कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में बैठक लेकर खरीफ वर्ष 2023-24 में जिले के पंजीकृत किसानों द्वारा वास्तविक धान उत्पादन का सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन खरीफ वर्ष 2023-24 में जिले के सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से धान उपार्जन का कार्य किया जा रहा है, परंतु यह संज्ञान में आया है कि जिले के सीमावर्ती अन्य राज्यों एवं व्यापारियों व बिचौलियों के द्वारा भी धान बिक्री किया जा रहा है। उन्होने अवैध खरीदी रोकने के लिए पंजीकृत किसानों की वास्तविक उपज का ग्रामवार सत्यापन करने और जिले की सीमा क्षेत्रों में धान का अवैध परिवहन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की टीम बनाकर 3 दिवस के भीतर सत्यापन कार्य पूर्ण कर निर्धारित प्रारूप में जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड, खाद्य अधिकारी,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के नोडल अधिकारी, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के जिला विपणन अधिकारी, सहायक खाद्य अधिकारी एवं सभी खाद्य निरीक्षक, सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, कृषि विस्तारक अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारी उपस्थित थे।