raipur@khabarwala.news
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 958 उम्मीदवारों में से 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनमें कांग्रेस उम्मीदवार और राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव 447 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ इस सूची में सबसे ऊपर हैं। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में सिंहदेव ने अपनी संपत्ति 500 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की थी। इस वर्ष उनकी संपत्ति घट गई है।
छत्तीसगढ़ इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स’ (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दूसरे चरण में कुल 958 उम्मीदवार हैं, लेकिन उन्होंने पांच उम्मीदवारों का विश्लेषण नहीं किया है, क्योंकि उनके हलफनामे या तो खराब तरीके से स्कैन किए गए हैं या पूरे हलफनामे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए गए थे।
वहीं एडीआर और छत्तीसगढ़ इलेक्शन वाच द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में दोबारा चुनाव लड़ रहे 66 विधायकों के स्व-शपथ पत्रों के विश्लेषण के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोबारा चुनाव लड़ रहे 66 विधायकों में से 60 विधायकों (91 फीसदी) की संपत्ति 5 फीसदी से लेकर 3,340 फीसदी तक बढ़ गई है और छह विधायकों (9 फीसदी) की संपत्ति -4 फीसदी से कम हो गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में निर्दलीय सहित विभिन्न दलों द्वारा फिर से चुनाव लड़ रहे इन 66 विधायकों की औसत संपत्ति 12.98 करोड़ रुपये थी, जो 2023 में 13.74 करोड़ रुपये है।
विधानसभा चुनाव 2018 और 2023 के बीच दोबारा चुनाव लड़ रहे इन 66 विधायकों की औसत संपत्ति वृद्धि 76.45 लाख रुपये है। रिपोर्ट यह भी कहा गया है कि इन 66 फिर से चुनाव लड़ रहे विधायकों की संपत्ति में औसत प्रतिशत वृद्धि छह प्रतिशत है।