raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 07 नवम्बर 2023।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने वेसलियन स्कूल राजनांदगांव, सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट विद्यालय राजनांदगांव, दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, तुमड़ीबोड़, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगांव, घोरदा के मतदान केन्द्र तथा कंट्रोल रूम डोंगरगढ़ का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों से मतदान प्रतिशत के संबंध में जानकारी ली। साथ ही यह देखा की पीठासीन अधिकारियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो। उन्होंने संगवारी मतदान केन्द्रों में तैनात महिला कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। पहली बार मतदान कराए रहे युवा मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा संगवारी मतदान केन्द्र डोंगरगढ़ के निरीक्षण के दौरान मतदान करने आई 75 वर्षीय बुजुर्ग मुन्नी बाई को व्हीलचेयर में बैठाकर मतदान केन्द्र तक लाया गया। उन्होंने लालबहादुर नगर के मतदान करने आई बुजुर्ग 76 वर्षीय ढेलाबाई देवांगन का मतदान केन्द्र में लाने के लिए सहयोग किया। इसी तरह 78 वर्षीय बुजुर्ग श्री ज्ञान साहू को व्हीलचेयर में बैठाकर मतदान केन्द्र तक लाया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदान मित्रों के रूप में स्काउट-गाईड, एनसीसी के विद्यार्थियों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने छुरिया में बनाए गए युवा मतदान केन्द्र और संगवारी मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान श्रीमती कौशल्या बाई को व्हीलचेयर में बैठाकर मतदान केन्द्र के भीतर लाने में सहयोग किया। पहली बार मतदान करने आई आमेरा कुरैशी ने कलेक्टर से मुलाकात कर खुशी जाहिर की।